Harbhajan Singh Master Saleem Gurdas Mann Prays for Singer Rajvir Jawanda’s Recovery After Road Accident| Update News | जवंधा के लिए जालंधर के सिंगर्स ने की प्रार्थना: मास्टर सलीम ने इंस्टा पर लिखा-उठ जा जट्टा…मेरी जान, पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने की अरदास – Punjab News

Harbhajan Singh Master Saleem Gurdas Mann Prays for Singer Rajvir Jawanda’s Recovery After Road Accident| Update News | जवंधा के लिए जालंधर के सिंगर्स ने की प्रार्थना: मास्टर सलीम ने इंस्टा पर लिखा-उठ जा जट्टा…मेरी जान, पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने की अरदास – Punjab News


पंजाबी गायक राजवीर जवंधा। हिमाचल में एक्सीडेंट के दौरान इनका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पूर्व क्रिकेटर और आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह सहित जालंधर के सिंगर्स ने राजवीर जवंधा के एक्सीडेंट को लेकर दुख जताया है। हरभजन सिंह ने अपने इंस्टा और एक्स अकाउंट पर लिखा-राजवीर वाहेगुरु आपको जल्दी तंदुरुस्त करे। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि दूस

.

आज (28 सितंबर) को BCCI की AGM में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने अपने एक्स और इंस्टा अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर किया। हरभजन सिंह ने ये भी लिखा है कि नौजवान गायक और पंजाब के उभरते सितारे राजवीर के इस तरह से एक्सीडेंट में गंभीर घायल होने की सूचना मिली तो बहुत दुख हुआ। सिंगर मास्टर सलीम, गुरदास मान सहित कई कलाकारों ने जवंधा के ठीक होने के लिए वाहेगुरु से प्रार्थना की।

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जवंधा के एक्सीडेंट पर दुख जताया।

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जवंधा के एक्सीडेंट पर दुख जताया।

हिमाचल में एक्सीडेंट होने से जवंधा के सिर में आई है चोट बता दें कि 26 सितंबर को हिमाचल में बाइक के सामने पशु आ जाने के कारण राजवीर जवंधा की बाइक किसी गाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। राजवीर जवंदा अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ बाइक से हरियाणा के पिंजौर से हिमाचल के परवाणू की तरफ राइड पर जा रहे थे। इस हादसे में उनके सिर और रीढ़ में चोट आई है। इसके बाद उनको मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया। तब से राजवीर जवंधा लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।

संघर्ष के दौरान सिंगर जितेंदर धीमान-राजवीर जवंधा की रही जुगलबंदी गायकी में मुकाम पाने के लिए संघर्ष के दौरान राजवीर जवंधा के साथ जुगलबंदी करने वाले रोपड़ के सिंगर जितेंदर धीमान ने भी उनकी सलामती की दुआ मांगी है। अमली बंदे गीत सीरीज से फेम पाने वाले जितेंदर धीमान ने लिखा-राजवीर वाहेगुरु तुम्हें जल्दी से ठीक करे। बता दें कि 23 अक्टूबर 2017 का दोनों का एक वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड है। इस दौर में दोनों गायकी में भाग्य आजमा रहे थे। आज लाखों का दिल जीत चुके दोनों कलाकारों के उस दौर में इस वीडियो पर केवल 140 व्यूज थे।

मास्टर सलीम ने लिखा-उठ जा जट्टा, गेट वेल सून…मेरी जान जालंधर के शाहकोट के रहने वाले पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम ने इंस्टा पर राजवीर जवंधा के एक्सीडेंट पर दुख जताया। मास्टर सलीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भावुक पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि-उठ जा जट्टा@राजवीर जवंधा, जल्दी-जल्दी ठीक होके मां बोली दी सेवा कर, गेट वेल सून…मेरी जान। मेरी वीर, बाबा नानक भला करे।

जवंधा रो रोल मॉडल गुरदास मान ने की जल्द ठीक होने की प्रार्थना पंजाब की गायकी के बाबा बोहड़ के नाम से प्रसिद्ध गुरदासमान ने भी जवंधा के एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर दुख जताया। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि पंजाब की सारी माताएं राजवीर की सलामती, अच्छी सेहत और जल्द रिकवरी के लिए दुआ करें। गुरदास मान सहित अन्य कई पंजाबी कलाकारों ने भी राजवीर जवंधी के जल्दी से जल्दी ठीक होने के लिए सोशल मीडिया पर दुआ की है।

गिप्पी, मनकीरत सहित पूरा पंजाब कर रहा ठीक होने की अरदास राजवीर जवंधा के तंदुरुस्ती के लिए इस समय पूरा पंजाब अरदास कर रहा है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के अलावा हर वर्ग की तरफ से उनकी सेहतमंदी के लिए दुआ मांगी जा रही है। सिंगर कंवर ग्रेवाल, गिप्पी ग्रेवाल, मनकीरत औलख, जस बाजवा, कुलविंदर बिल्ला, एक्टर कर्मजीत अनमोल, सिंगर आर नेत, सुरजीत खान, जी खान, जीत जगजीत, मलविंदर सिंह कंग और मलकीत रॉनी भी अस्पताल पहुंचे। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ जवंदा के लिए सोशल मीडिया पर प्रार्थना कर चुके हैं।

सड़क पर अचानक पशु आने से हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, पिंजौर-नालागढ़ रोड पर एचएसवीपी सेक्टरों के सामने रोड पर शनिवार को जवंदा का एक्सीडेंट हो गया। वह बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, रोड पर लड़ते सांडों को बचाते हुए जवंदा की बाइक जीप से टकरा गई। ये पशु अचानक से उनकी बाइक के आगे आ गए।



Source link

Leave a Reply