Suryakumar Yadav; India Vs Sri Lanka Asia Cup LIVE Score Update | Abhishek Sharma | एशिया कप- फाइनल की प्रैक्टिस करने उतरेगी टीम इंडिया: सुपर-4 के आखिरी मैच में आज श्रीलंका से मुकाबला, रेस से बाहर है श्रीलंकन टीम

Suryakumar Yadav; India Vs Sri Lanka Asia Cup LIVE Score Update | Abhishek Sharma | एशिया कप- फाइनल की प्रैक्टिस करने उतरेगी टीम इंडिया: सुपर-4 के आखिरी मैच में आज श्रीलंका से मुकाबला, रेस से बाहर है श्रीलंकन टीम


दुबई15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया एशिया कप सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना करेगी। यह मुकाबला डेड रबर है। यानी इसमें हार-जीत का दोनों टीमों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत लगतार दो मैच जीतकर पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। वहीं, श्रीलंका लगातार दो मैच हारकर रेस से बाहर हो गया है। रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।

भारत-श्रीलंका मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा। टॉस 7.30 पर होगा।

भारत ने जीते हैं 65% मुकाबले पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों की तुलना में श्रीलंका का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ कुछ बेहतर है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं। इनमें भारतीय टीम ने 21 और श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है और 1 नो रिजल्ट रहा है। टाई मैच के सुपर ओवर में भारत ने जीत हासिल की थी।

भारत ने पिछले मैच में तोड़ा था श्रीलंका का रिकॉर्ड बुधवार को बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई। इस टूर्नामेंट में भारत के नाम अब 48 जीत हो गई है। पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। श्रीलंका ने 47 मैचों में जीत हासिल की है।

बुमराह को मिल सकता है आराम फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाना है। लिहाजा भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने प्रीमियर फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। इसके अलावा प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।

भारतीय टीम बैटिंग ऑर्डर में भी कुछ फेरबदल कर सकती है। संजू सैमसन को टूर्नामेंट में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। उन्हें नंबर-3 या नंबर-4 पर प्रोमोट किया जा सकता है।

क्या टीम करेगी पहले बल्लेबाजी दुबई की पिच पर टारगेट चेज करना फायदेमंद माना जाता है और पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होता है। इसके बावजूद भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस जीतने पर पहले बैटिंग चुन सकती है, ताकि फाइनल से पहले यहां पहले बैटिंग करने की भी पूरी प्रैक्टिस हो जाए।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

श्रीलंकाः पथुम निशांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चरिथ असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदू मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदू हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दुशमंथा चमीरा और नुआन थुसारा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply