कीड़ों से परेशान हुए खिलाड़ी, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मैदान हुआ धुआं-धुआं; तस्वीरों से सब हैरान

कीड़ों से परेशान हुए खिलाड़ी, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मैदान हुआ धुआं-धुआं; तस्वीरों से सब हैरान



महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच अजीब कारण से रोका गया. कोलंबो के मैदान में कीड़े आने के कारण मुकाबला रोक दिया गया. यह घटना 34वें ओवर के बाद हुई, यहां तक टीम इंडिया 154 रन बना चुकी थी. तभी दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे, इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने मैदान में ‘बग स्प्रे’ छिड़का. इस दौरान मैच लगभग 15 मिनट तक रुका रहा.

ब्रेक होने से पहले कई बार भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कीड़ों से परेशान होते देखा गया. पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना की ‘बग स्प्रे’ छिड़कने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं कई पाक प्लेयर्स कीड़ों के कारण बिगड़ती स्थिति को लेकर अंपायरों से बात करते भी दिखे.

 

अपडेट जारी है…





Source link

Leave a Reply