स्पोर्ट्स डेस्क42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारत ने बुधवार को ही खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया था। दोनों टीमें अब 28 सितंबर को दुबई में पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। ग्रुप और सुपर-4 राउंड में दोनों बार टीम इंडिया ने बाजी मारी थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वीं बार किसी टूर्नामेंट या ट्राई सीरीज का फाइनल होगा। इससे पहले हुए 12 मुकाबलों में 8 बार पाकिस्तान और महज 4 बार भारत को जीत मिली। 2017 के ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दोनों टीमें आखिरी बार खिताब के लिए भिड़ी थीं, तब भी पाकिस्तान ने ही बाजी मारी थी। भारत को आखिरी जीत 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 12 फाइनल की कहानी…
वनडे में 11 फाइनल हुए, 8 पाकिस्तान जीता भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार किसी भी टूर्नामेंट का फाइनल 1985 में हुआ था। यह खिताबी मुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट का था। इसे भारत ने 8 विकेट से जीता था। इसे मिलाकर दोनों टीमों ने वनडे फॉर्मेट के अलग-अलग टूर्नामेंट में 11 फाइनल खेले, 8 में पाकिस्तान और महज 3 में भारत को जीत मिली।
टी-20 फॉर्मेट में दूसरी बार फाइनल में भिड़ेंगे मौजूदा एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें दूसरी बार ही एक-दूसरे के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेंगी। इकलौती बार दोनों टीमें 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ीं थीं। तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 रन से खिताबी मुकाबला जीतकर पहले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
IND-PAK 12 फाइनल में क्या-क्या हुआ?
फाइनल-1: भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती 10 मार्च 1985 को पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच किसी टूर्नामेंट का फाइनल हुआ। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट का यह फाइनल मेलबर्न के MCG स्टेडियम में खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान 176 रन ही बना सका। जवाब में भारत से कृष्णमचारी श्रीकांत और रवि शास्त्री ने फिफ्टी लगाकर टीम को 47.1 ओवर में 8 विकेट से जीत दिला दी।
टूर्नामेंट में 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भी 6 विकेट के अंतर से हराया था। भारत ने अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया। ग्रुप स्टेज में टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया। वहीं सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी। रवि शास्त्री प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।

फाइनल-2: मियांदाद का आखिरी गेंद पर विनिंग सिक्स 18 अप्रैल 1986 को शारजाह में भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रल-एशिया कप का फाइनल खेला गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 245 रन बनाए। श्रीकांत, गावस्कर और वेंगसरकर ने फिफ्टी लगाई। पाकिस्तान ने 49.5 ओवर तक 9 विकेट खोकर 242 रन बना लिए।
आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे। मियांदाद ने चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का लगाया और पाकिस्तान को फाइनल जिता दिया। उन्होंने 116 रन बनाए, इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल हराया था। गावस्कर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

फाइनल-3: विल्स ट्रॉफी में आकिब जावेद को 7 विकेट 25 अक्टूबर 1991 को विल्स ट्रॉफी के फाइनल में दोनों टीमें भिड़ीं। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना दिए। जाहिद फजल ने 98 और सलीम मलिक ने 87 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 190 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान से तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने महज 37 रन देकर 7 विकेट लिए।
विल्स ट्रॉफी ट्राई सीरीज थी। जिसमें वेस्टइंडीज ने भी हिस्सा लिया था। ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान के बीच 2 मैच हुए। पहला मैच भारत ने 60 रन से जीता, वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 4 रन से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में 272 रन बनाने वाले भारत के संजय मांजरेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।

फाइनल-4: ऑस्ट्रल-एशिया कप में चमके आमिर सोहेल 22 अप्रैल 1994 को शारजाह में भारत-पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रल-एशिया कप का फाइनल हुआ। पाकिस्तान ने आमिर सोहेल और बासित अली की फिफ्टी की दम पर 250 रन बना दिए। जवाब में टीम इंडिया 211 रन बनाकर सिमट गई। सोहेल ने बॉलिंग से 2 विकेट भी लिए।
टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया। भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में UAE थी। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका थीं। भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। वहीं सेमीफाइनल में टीम ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी। आमिर सोहेल को ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

फाइनल-5: ट्राई सीरीज के 3 फाइनल, भारत 2-1 से जीता जनवरी 1998 में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप ट्राई सीरीज हुई। ग्रुप स्टेज में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट और पाकिस्तान को 18 रन से हराया। वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 3 फाइनल खेले गए। भारत ने पहला फाइनल 8 विकेट और तीसरा फाइनल 3 विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। पाकिस्तान ने दूसरे फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया। सचिन तेंदुलकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने 258 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी लिए।

फाइनल-6: पेप्सी कप में अजहर महमूद को 5 विकेट 4 अप्रैल 1999 को बेंगलुरु में दोनों के बीच पेप्सी कप का फाइनल खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 291 रन बना दिए। जवाब में टीम इंडिया 168 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान से तेज गेंदबाज अजहर महमूद ने महज 38 रन देकर 5 विकेट झटक लिए।
पेप्सी कप भी ट्राई सीरीज थी। जिसमें श्रीलंका ने भी हिस्सा लिया था। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ ही 2 मैच जीत सकी थी। वहीं पाकिस्तान ने भारत को ग्रुप स्टेज के साथ फाइनल में भी हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया। 278 रन बनाने वाले भारत के सौरव गांगुली प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

फाइनल-7: कोका-कोला कप में पाकिस्तान जीता 16 अप्रैल 1999 को कोका-कोला कप के फाइनल में दोनों टीमें भिड़ीं। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 125 रन बनाकर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने 28 ओवर में महज 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। टीम से वसीम अकरम ने महज 11 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
कोका-कोला कप भी ट्राई सीरीज थी। इसमें इंग्लैंड ने भी हिस्सा लिया था। ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-दूसरे को 1-1 बार हराया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दोनों मैच हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई। 11 विकेट लेने वाले वसीम अकरम प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।

फाइनल-8: भारत ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता 24 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग में दोनों टीमों के बीच पहली बार खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ। भारत ने पहले बैटिंग की। गौतम गंभीर ने 75 रन बनाए और टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना दिए। जवाब में पाकिस्तान 3 गेंद पहले 152 रन पर सिमट गया।
टूर्नामेंट में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच टाई हो गया था, यहां टीम इंडिया ने बॉल आउट के जरिए बाजी मारी थी। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।

फाइनल-9: किटप्लाई कप में युनूस खान का शतक 14 जून 2008 को मीरपुर में किटप्लाई कप के फाइनल में दोनों टीमें भिड़ीं। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए महज 3 विकेट खोकर 315 रन बना दिए। युनूस खान ने 108 और सलमान बट ने 129 रन बना दिए। जवाब में भारत ने फाइट दिखाई, लेकिन टीम 290 रन ही बना सकी। एमएस धोनी और युवराज सिंह ने फिफ्टी लगाई थी।
किटप्लाई कप ट्राई सीरीज थी। इसमें बांग्लादेश ने भी हिस्सा लिया था। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था। वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 208 रन बनाने वाले सलमान बट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।

फाइनल-10: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने हिसाब बराबर कर लिया 18 जून 2017 को लंदन के द ओवल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया था। सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
लंदन में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुन ली। पाकिस्तान से फखर जमान ने शतक लगाया, टीम ने 4 विकेट खोकर 338 रन बना दिए। जवाब में टीम इंडिया ने पावरप्ले में ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन के विकेट गंवा दिए। हार्दिक पंड्या ने 76 रन बनाए, लेकिन टीम 158 रन पर ही सिमट गई। फखर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वहीं 13 विकेट लेने वाले हसन अली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।

एशिया कप फाइनल में कभी नहीं भिड़े थे दोनों
एशिया कप का 17वां एडिशन UAE में खेला जा रहा है। 16 बार हुए टूर्नामेंट को भारत और पाकिस्तान दोनों ने 1-1 बार बॉयकॉट किया। 15 में से 8 बार भारत ने टूर्नामेंट जीता और 3 बार टीम रनर-अप भी रही। यानी भारत महज 4 बार ही फाइनल में जगह नहीं बना सका। इन सभी में पाकिस्तान ने खिताबी मुकाबला खेला।
पाकिस्तान ने 15 एडिशन में 2 ही बार टाइटल जीता था। टीम ने 2000 में श्रीलंका और 2012 में बांग्लादेश को फाइनल हराकर खिताब जीता। टीम 2022, 2014 और 1986 में रनर-अप भी रही, लेकिन कभी भारत से खिताबी भिड़ंत नहीं कर पाई। 48 साल पुराने टूर्नामेंट में इस बार 8 टीमों ने हिस्सा लिया और पहली बार ही दोनों चीर-प्रतिद्वंद्वी टीमों ने एक साथ खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।
