IND vs KOR Final Highlights: कोरिया को हराकर भारत ने जीता हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब, इन 7 पॉइंट्स में जानिए कितना रोमांचक था फाइनल

IND vs KOR Final Highlights: कोरिया को हराकर भारत ने जीता हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब, इन 7 पॉइंट्स में जानिए कितना रोमांचक था फाइनल


हॉकी एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया. फाइनल में भारत की शुरुआत शानदार हुई, सुखजीत ने पहले ही मिनट में गोल दागा. इसके बाद कोरिया पर लगातार दबाव बढ़ता रहा. कोरिया पूरे मैच में डिफेंडिंग और भारतीय प्लेयर्स अटैकिंग मोड में नजर आए. चैंपियन बनने के साथ भारतीय हॉकी टीम ने अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. ये भारत का चौथा हॉकी एशिया कप खिताब है. जानिए फाइनल मैच में क्या कुछ हुआ.

7 पॉइंट्स में जानिए पूरे मैच का हाल

1. पहले ही मिनट में गोल: हरमनप्रीत कोरिया के प्लेयर्स से बचाते हुए गेंद को गोल के पास लाए और सुखजीत सिंह को पास दिया, उन्होंने काफी दूर से ही गेंद को गोल पोस्ट की तरफ मारा, जो सटीक निशाने पर गया. पहले ही मिनट में सुखजीत ने भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.

2. मिस हुई पेनल्टी: पहले मिनट में गोल खाने के बाद साउथ कोरिया फर्स्ट क्वार्टर में सिर्फ डिफेंड ही करती रही. मैच के छठे मिनट में भारत को एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला, हालांकि जुगराज सिंह इसपर गोल नहीं दाग सके.

3. सेकंड क्वार्टर में दलप्रीत सिंह ने दागा गोल: सेकंड क्वार्टर के खेल में सिर्फ एक गोल आया, जो भारतीय प्लेयर दलप्रीत सिंह ने दागा. मैच का हाफ टाइम खत्म होने के बाद भारत ने 2-0 की बढ़त बनाई.

4. दिलप्रीत सिंह का दूसरा गोल: थर्ड क्वार्टर में भी सिर्फ एक गोल आया, वो भी दिलप्रीत सिंह ने दागा था. उन्होंने 45वें मिनट में शानदार गोल किया. इससे पहले साउथ कोरिया ने भी एक शानदार मौका बनाया था, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने उसे बचा लिया.

5. अमित रोहिदास ने पेनल्टी कार्नर में दागा चौथा गोल: फोर्थ क्वार्टर में भारत ने एक और गोल दागकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी. तब करीब 10 मिनट का खेल बचा हुआ था. 50वें मिनट में ये गोल अमित रोहिदास ने पेनल्टी कार्नर में मारा था.

6. साउथ कोरिया का पहला गोल: मैच के 51वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर साउथ कोरिया के डेन सोन ने गोल दागा, ये कोरिया टीम का पहला और एकमात्र गोल था.

7. भारत ने 4-1 से जीता फाइनल: समय समाप्ति की घोषणा हुई और भारत ने 4-1 से फाइनल जीत लिया. ये भारतीय हॉकी टीम का चौथा एशिया कप खिताब है. भारत ने 2026 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया.





Source link

Leave a Reply