India Test Squad Vs West Indies Players List; Shubman Gill KL Rahul | IND Vs WI | वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: गिल कप्तान, जडेजा उपकप्तान, 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में पहला टेस्ट

India Test Squad Vs West Indies Players List; Shubman Gill KL Rahul | IND Vs WI | वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: गिल कप्तान, जडेजा उपकप्तान, 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में पहला टेस्ट


स्पोर्ट्स डेस्क14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में 15 मेंबर्स को चुना गया है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। रेगुलर उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। BCCI ने गुरुवार को दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान किया।

सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होगा।

सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए कहा

QuoteImage

उम्मीद है कि पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट (नवंबर में) के लिए उपलब्ध होंगे।

QuoteImage

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत तीसरे नंबर पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली यह दो मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा है। फिलहाल भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। वहीं, वेस्टइंडीज अब तक खेले गए तीनों मैच हारकर छठे स्थान पर है।

इस WTC साइकिल में भारत की पहली होम सीरीज है। वहीं वेस्टइंडीज की घर से बाहर पहली सीरीज है।

भारतीय टीम ने जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी।

भारतीय टीम ने जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी।

क्या जगदीसन को प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा? टेस्ट टीम के रेगुलर उपकप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल वेस्टइंडीज सीरीज में भारत के मुख्य विकेटकीपर होंगे। जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट में विकेटकीपिंग की थी। वह इस समय लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेल रहे हैं।

एन जगदीसन बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ ओपनिंग करने के साथ जुरेल के साथ कीपिंग की जिम्मेदारी भी साझा की थी।

करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन ड्रॉप टीम से करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप किया गया है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल थे। अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया।

नीतीश रेड्डी और देवदत्त पडिक्कल को भी मौका इस सीरीज के लिए आंध्र प्रदेश के नीतीश रेड्डी और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में शामिल किया गया है। पडिक्कल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 150 रन की पारी के बाद चर्चा में आए। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी, जहां उन्होंने 0 और 25 रन बनाए थे। नीतीश सात टेस्ट खेल चुके हैं और ऑलराउंडर के रूप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज टीम 7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रही है। विंडीज ने 2018 में पिछली सीरीज 2-0 से गंवाई थी।

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, केवलोन एंडरसन, शाई होप, जोन कैंपबेल, एलिक एथनाज, टेविन इमलाक, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, खैरी पियरी और जोमेल वारिकन।

जडेजा को सर्च कर रहे यूजर्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया टीम का ऐलान हो गया है। रवींद्र जडेजा को इंडिया का उप कप्तान बनाया गया। इसके बाद लोग लगातार रवींद्र जडेजा के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों का ग्राफ देखा जाए तो साफ समझ आता है कि उनका ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स…

सोर्स: Google Trends

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबरें भी पढ़ें…

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया:पीठ की समस्या और दबाव के कारण फैसला लिया; अब वनडे-टी-20 पर फोकस करेंगे

मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को सूचित किया है कि वह अब लाल गेंद (रेड-बॉल) क्रिकेट यानी टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply