श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेगी वनडे टीम की कमान? यह खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह बनेगा ODI कप्तान!

श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेगी वनडे टीम की कमान? यह खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह बनेगा ODI कप्तान!


पिछले कई दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को नया वनडे कप्तान घोषित कर सकती है. पर अब इसमें एक नया मोड़ आया है. ताजा रिपोर्ट में एक दूसरे खिलाड़ी को वनडे टीम की कमान सौंपने की जानकारी सामने आई है. 

बता दें कि अभी रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान हैं. टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. वहीं टेस्ट टीम को शुभमन गिल लीड कर रहे हैं. अब ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुभमन गिल भारत के अगले वनडे कप्तान होंगे. कुछ रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि श्रेयस अय्यर अगले वनडे कप्तान होंगे, लेकिन बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कंफर्म किया था कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. 

तीनों फॉर्मेट में एक होगा कप्तान?

रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह लगभग तय है कि समय आने पर शुभमन गिल ही रोहित शर्मा की जगह वनडे कप्तान होंगे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनडे कप्तान के लिए कोई और दावेदार नहीं है. इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में भविष्य में शुभमन गिल के सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) के कप्तान बनने की उम्मीद है. 

बता दें कि शुभमन गिल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के उपकप्तान थे. वहीं वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हैं. हाल ही में उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में गजब का प्रदर्शन किया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कराई. अब देखने वाली बात यह होगी कि बीसीसीआई कब नए वनडे कप्तान का एलान करती है.



Source link

Leave a Reply