3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जुगनुमा’ कल थिएटर में रिलीज होने जा रही है। बीती रात इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर जैसे ही अनुराग कश्यप आए तो तुरंत ही मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर गए। उनके पैर छू कर आशीर्वाद लेने लगे। अनुराग के साथ ही जयदीप अहलावत, विनीत कुमार और विजय वर्मा भी मनोज के पैर छूने लगे। सभी एक साथ मनोज का आशीर्वाद मांगते दिखे। यह देखकर मनोज मुस्कुराने लगे और सभी को ऐसा करने से मना करते दिखे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मनोज बाजपेयी पर खड़े हैं, तभी स्टेज पर जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और अनुराग कश्यप उन्हें बधाई देने आते हैं। विजय वर्मा पहले तो मनोज बाजपेयी के गले लगे। इसके बाद जयदीप उनके पैर छूने के लिए झुके, इसे देखकर मनोज बाजपेयी हंसने लगते हैं। उसके बाद अनुराग कश्यप, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत तीनों मिलकर स्टेज पर खड़े मनोज के पैर छूने लगे। इस दौरान विजय वर्मा ने मनोज बाजपेयी का एक पैर ही पकड़ लिया। इस बीच मनोज बाजपेयी तीनों को अपने पैरों को छुड़ाते हुए एक-एक करके सबको गले लगाते हैं।

मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप के बीच का रिश्ता बॉलीवुड जगत में जगजाहिर है। दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से हुई थी। इस फिल्म की कहानी अनुराग कश्यप, राम गोपाल वर्मा और सौरभ शुक्ला ने मिलकर लिखी। अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मनोज बाजपेयी ने जबरदस्त किरदार निभाया था।
बात करें फिल्म ‘जुगनुमा’ की तो इस फिल्म को अनुराग कश्यप और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। राम रेड्डी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म मैजिक रियलिज्म जॉनर की है। इस फिल्म में पहाड़ की खूबसूरती, वहां के लोगों की मासूमियत और 80 के दशक में रहस्यमयी तरीके जंगलों में लगने वाली आग की गुत्थी की कहानी है।