एशिया कप के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया. वेस्टइंडीज बोर्ड पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर चुका था. सीरीज शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, उससे पहले वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज शमार जोसफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. विंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उसकी जानकारी दी. बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया.
चोट के कारण बाहर हुए शमार जोसफ
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “शमार जोसेफ चोट के कारण बाहर हो गए हैं और बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ से पहले उनकी फिटनेस को फिर से जांचा जाएगा.”
26 वर्षीय जोसफ ने पिछले साल टेस्ट में डेब्यू किया था, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के दम पर दुनिया भर में अपनी खास पहचान बनाई. भारत के खिलाफ भी वह एक मुख्य गेंदबाज होते, लेकिन उनका बाहर होना वेस्टइंडीज के लिए एक बड़ा झटका है.
Squad Update 🚨
Johann Layne has replaced Shamar Joseph in the squad for the test series against India.
Joseph has been ruled out due to an injury and will be re-evaluated ahead of the Bangladesh limited overs series.#INDvsWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/2z5uiZSicu
— Windies Cricket (@windiescricket) September 26, 2025
कौन हैं जोसफ के रिप्लेसमेंट Johann Layne?
जोहान लेने ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए किसी भी फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है. 22 वर्षीय ऑलराउंडर जोहान ने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में की 32 पारियों में 495 रन बनाए हैं और 66 विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास में उनका एवरेज 19.03 का है. उन्होंने 4 बार फाइव विकेट हॉल किया है. संभावना है कि उन्हें भारत के खिलाफ डेब्यू का मौका मिले.
भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टैगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स.
भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.