रोहतक की गोल्ड मेडलिस्ट हर्षिता अहलावत अपनी कोच के साथ।
रोहतक की हर्षिता अहलावत ने राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में 3 गोल्ड मेडल जीते। प्रतियोगिता में मेडल जीतने के बाद हर्षिता अहलावत का चयन राष्ट्रीय स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। अब हर्षिता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैया
.
राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन अंबाला के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में किया गया, जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के 3 इवेंट में हर्षिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड मेडल अपने नाम किए। अब हर्षिता दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी।

हर्षिता अहलावत।
3 इवेंट में हासिल किए गोल्ड मेडल
मीडिया कन्वीनर डॉ. जनक राज ने बताया कि हर्षिता ने अंडर 19 में 200 मीटर फ्रीस्टाइल और 800 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल अपने नाम किए। इससे पहले हर्षिता ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। हर्षिता का रोहतक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर के इन इवेंट्स में हर्षिता लेंगी हिस्सा
हर्षिता अहलावत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 4 इवेंट में भाग लेंगी। इसमें 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 400 मीटर फ्रीस्टाइल, 800 मीटर फ्रीस्टाइल, 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भाग लेंगी। हर्षिता के कोच और परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्षिता की सराहना की। जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने भी हर्षिता को बधाई दी।
11वीं कक्षा की छात्रा है हर्षिता
डॉ. जनक राज ने बताया कि हर्षिता अहलावत पिछले पांच वर्षों से स्विमिंग का निरंतर अभ्यास कर रही हैं। वह वर्तमान में 11वीं कक्षा की छात्रा हैं और शिक्षा विभाग में कार्यरत पीजीटी फिजिकल एजुकेशन रविंद्र अहलावत के मार्गदर्शन में स्विमिंग की कड़ी ट्रेनिंग प्राप्त कर रही हैं। हर्षिता के पिता वरिष्ठ शिक्षक हैं।