Prosenjit Chatterjee said in the rapid fire round | प्रोसेनजीत चटर्जी ने रैपिड फायर राउंड में कहा: अमिताभ बच्चन पर क्रश, सामने बैठने की हिम्मत नहीं,  शाहरुख की ‘चक दे इंडिया’ लगी प्रेरणादायक

Prosenjit Chatterjee said in the rapid fire round | प्रोसेनजीत चटर्जी ने रैपिड फायर राउंड में कहा: अमिताभ बच्चन पर क्रश, सामने बैठने की हिम्मत नहीं,  शाहरुख की ‘चक दे इंडिया’ लगी प्रेरणादायक


11 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

बंगाली सिनेमा के फेमस एक्टर प्रोसेनजीत चैटर्जी चटर्जी ने पिछले दिनों फिल्म ‘देवी चौधुरानी’ को लेकर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ने रैपिड फायर राउंड में कुछ सवालों के बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए। एक्टर ने बताया कि शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ ने उन्हें काफी प्रेरित किया। अमिताभ बच्चन को अपना क्रश बताते हुए कहा कि उनके सामने कभी बैठने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं।

सवाल: आपका पहला बॉलीवुड स्टार क्रश कौन था?

जवाब: अमिताभ बच्चन।

सवाल: अगर आपको अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौका मिले, तो किस रूप में देखना चाहेंगे? साथी, प्रतियोगी, या गुरु-शिष्य?

जवाब: गुरु-शिष्य। मैं कभी उनके साथ साइड में बैठने की हिम्मत नहीं करता। कोलकाता में जब वो फेस्टिवल में आते हैं, तो मैं उनके लिए चार-पांच कुर्सियां आगे दे देता हूं। मेरे अंदर इतना साहस नहीं कि उनके बराबर बैठ सकूं।

सवाल: शाहरुख खान की कौन सी फिल्म ने आपको सबसे ज्यादा प्रेरित किया?

जवाब: चक दे इंडिया।

सवाल: अगर करण जौहर आपको अपनी फैमिली ड्रामा फिल्म में लें, तो आप किस अवतार में खुद को देखना चाहेंगे?

जवाब: फैमिली रोल में।

सवाल: अगर आपको दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के साथ काम करने का मौका मिले, तो किस तरह की फिल्म करना चाहेंगे?

जवाब: आलिया के साथ तो मैं जरूर काम करना चाहूंगा क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। शायद चीनी कम जैसी कहानी, या फिर कोई ऐसी फिल्म जो ऑटोबायोग्राफिकल टच लिए हो। और हां, एक अच्छी फिल्म तो मैं बंगाली में भी जरूर करना चाहूंगा।

सवाल: आपका फेवरेट फूड क्या है?

जवाब: बिरयानी।

सवाल: हमेशा इतने फिट और फ्रेश दिखने का आपका फिटनेस फंडा क्या है?

जवाब: थोड़ा बहुत एक्सरसाइज करता हूं, खानपान का ध्यान रखता हूं। लेकिन सबसे बड़ा राज है सादगी। जितना हो सके जिंदगी को सिंपल रखो, सब आसान हो जाता है।

सवाल: ऐसी कोई बात जो लोग आपके बारे में नहीं जानते हों और आप बताना चाहें?

जवाब: मेरे बारे में ज्यादातर बातें तो गूगल पर सबको पता हैं। मैं कुछ छुपाता नहीं। लेकिन एक बात बताना चाहूंगा, मेरे अंदर बहुत धैर्य है। हां, यह सही है कि अगर वो धैर्य की सीमा कभी टूटे, तो मैं बहुत खतरनाक हो सकता हूं।



Source link

Leave a Reply