Bollywood singer Amit Mishra came to Gorakhpur | बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा ने रवि किशन की मिमिक्री की: गोरखपुर में बोले- CM योगी ने गोरखपुर को बदल दिया; इश्क मंजूर गाना सुनाया – Gorakhpur News

Bollywood singer Amit Mishra came to Gorakhpur | बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा ने रवि किशन की मिमिक्री की: गोरखपुर में बोले- CM योगी ने गोरखपुर को बदल दिया; इश्क मंजूर गाना सुनाया – Gorakhpur News


गोरखपुर पहुंचे बॉलीवुड सिंग अमित मिश्रा ने कहा- CM योगी ने शहर को पूरी तरह से बदल दिया है। गोरखपुर को लखनऊ बना दिया है। उन्होंने सांसद रवि किशन की तारीफ की और उनकी मिमिक्री करते हुए उनके डॉयलाग- ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव बोला।

.

उन्होंने वरूण धवन की आने वाली नई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का गाना इश्क मंजूर है तो कुड़ियां नी आ जा चल उड़िया नी लेके चलूं दुनिया से दूर गाकर सुनाया। इससे पहले भी रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में बुल्लया सांग गाकर धमाल मचाया था।

बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर आए थे। यहां होटल में अमित मिश्रा ने दैनिक भास्कर टीम से अपने नए गाने को लेकर अपनी यादें शेयर की।

सिंगर अमित मिश्रा ने रवि किशन की नकल करते हुए कहा हर हर महादेव

सिंगर अमित मिश्रा ने रवि किशन की नकल करते हुए कहा हर हर महादेव

अमित बोले- जेन-Z को भी पसंद है नए गाने

सिंगर अमित मिश्रा ने कहा- समय के साथ-साथ हर चीज में बदलाव होता है। यह एक अच्छी चीज है। जिसे अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए। सिंगिंग में भी पहले की तुलना में काफी बदलाव हुए लेकिन आज चाहे जेन-जी हो या फिर अनुभवी पीढ़ी मेलोडी सबको पसंद है।

मधुर संगीत सभी के दिल को छू लेता है। यही कारण है कि आज रील्स पर भी इस तरह के गाने काफी ट्रेंडिंग में होते हैं। एक कलाकार सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर कोई भी गाना बनाता है। इसीलिए उसे हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं।

उन्होंने बताया- बचपन से ही क्लासिकल संगीत की ट्रेनिंग ली थी। इसलिए गाने में परेशानी नहीं हुई। अपने हिट गाने बुल्लेया, सौ तरह के रोग, गलती से मिस्टेक, डिंग डैंग के बारे चर्चा करते हुए कहा कि श्रोता आज भी इन्हें काफी पसंद करते हैं।

अमित ने हाल ही में वरुण धवन की फिल्म- ‘सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में इश्क मंजूर गाने को अपनी आवाज दी है। बताया कि इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें श्रेया घोषाल भी हैं। इसका वीडियो भी जारी हो गया है। उम्मीद जताई कि यह गाना भी हिट होगा।

आठ भाषाओं में गा चुके हैं गाना

गोरखपुर के रामगढ़ताल की सिंगर अमित मिश्रा ने काफी तारीफ की।

गोरखपुर के रामगढ़ताल की सिंगर अमित मिश्रा ने काफी तारीफ की।

पुराने गानों के रीमेक के बारे में कहा कि यह कल्चर अच्छा है लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि गाने के मूल स्वरूप को जिंदा रखा जाए। कहा कि कई बार रीमेक से गाने की असलियत खत्म हो जाती है। कुछ रीमेक इतने बेहतरीन आए कि वे सुपरहिट हो गए।

उन्होंने कहा- मैंने ‘आखिर तुम्हें आना है’ का रीमेक गाया था जिसे श्रोताओं ने काफी पसंद किया था। अमित ने अब तक हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मराठी सहित करीब 8 भाषाओं में गाने गाए हैं। बताया कि भोजपुरी उन्हें काफी पसंद है, मौका मिले तो वह भोजपुरी में भी गाना पसंद करेंगे।

सीएम योगी ने गोरखपुर को संवारा अमित ने कहा- वह दूसरी बार गोरखपुर आए हैं। खूबसूरती और बदलाव देखकर कहा कि यह शहर काफी बदल चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे काफी संवारा है। अब यह लखनऊ की तरह नजर आता है। रामगढ़ताल एक पर्यटन स्थल बन गया है।

वहीं गोरखनाथ मंदिर की चर्चा हर जगह होती है। सांसद रविकिशन के बारे में कहा कि इंडस्ट्री के वे एक बड़े कलाकार हैं। उनके डायलॉग काफी हिट रहते हैं। सांसद के बारे में कहा कि उनका हर-हर महादेव बोलने का स्टाइल पूरी इंडस्ट्री में प्रसिद्ध है।

——————— ये खबर भी पढ़ें… कमरिया हिला दे…गाते ही दर्शक झूम उठे, VIDEO; प्रयागराज में आस्था गिल का लाइव कॉन्सर्ट, DJ वाले बाबू ने मचाया शोर

बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल ने अपने लाइव कॉन्सर्ट से ​प्रयागराज शहर में धमाल मचा दिया। ‘डीजे वाले बाबू’ और ‘पानी पानी’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए मशहूर आस्था गिल ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शनिवार रात ओमेक्स संगम सिटी में ‘विश्वास का संगम- गाला नाइट’ के इवेंट में उन्होंने परफॉर्मेंस दी। पढ़िए पूरी खबर



Source link

Leave a Reply