15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।
फराह खान अपने लेटेस्ट व्लॉग के लिए कुक दिलीप के साथ एक्टर रोहित सराफ के घर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण की कथित आठ घंटे की शिफ्ट की मांग को लेकर मजाक उड़ाया।
व्लॉग में जब दिलीप ने पूछा कि दीपिका कब उनके शो में आएंगी, तो फराह ने मजाक में कहा, “जिस दिन तू गांव चला जाएगा, उस दिन शो में आएंगी।” उन्होंने आगे कहा, “दीपिका अब सिर्फ आठ घंटे शूट करती हैं, इसलिए उनके पास शो में आने का समय नहीं है।”
दिलीप ने तुरंत जवाब दिया, “अब से मैं भी शो के लिए दिन में आठ घंटे शूट करूंगा।” फराह ने कहा, “तुम अभी केवल दो घंटे शूट करते हो, अब से तुम भी आठ घंटे शूट करोगे।”

रोहित सराफ जल्द फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में दिखाई देंगे।
बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर हुई थीं। कथित तौर से दीपिका की तरफ से आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड शामिल थी। दीपिका 2024 के सितंबर में मां बनी हैं इसलिए वो कथित तौर से हफ्ते में बस 5 दिन आठ घंटे की शिफ्ट चाहती थीं। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से संदीप खुश नहीं थे। जिसके बाद उनको फिल्म से बाहर किया गया था।
हाल ही में फराह खान ने उस वायरल वीडियो को लेकर रिएक्ट किया था, जिसमें सोशल मीडिया पर उन्हें और करण जौहर को आयुष शर्मा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

एक्टर आयुष शर्मा, सलमान खान की बहन अर्पिता के पति हैं।
इसमें दिख रहा था कि फराह और करण आयुष के पास से गुजर रहे थे। कुछ यूजर्स का कहना था कि फराह ने आयुष को नजरअंदाज किया।
जिस पर फराह खान ने कहा, “कृपया बकवास लिखना बंद करें। मैं कभी किसी को नजरअंदाज नहीं कर सकती, खासकर आयुष को नहीं। मैंने उनके और अर्पिता के साथ व्लॉग शूट किया है। बस जल्दी में उन्हें नहीं देखा। इसे खराब दिखाने के लिए इसे (वीडियो) स्लो मोशन में बनाया गया।”