अयोध्या-नैमिषारण्य के दर्शन अब सस्ते और आसान, UP पर्यटन विभाग का बड़ा कदम
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक नई योजना लेकर आया है. इसके तहत एक टूर गाइड के साथ अयोध्या और नैमिषारण्य के दर्शन कराए जाएंगे. पर्यटन विभाग ने बुजुर्गों और युवाओं के लिए रियायती दरों पर इन पौराणिक स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था की है. विभाग की प्राथमिकता प्रदेश में इको टूरिज्म, एग्री टूरिज्म और हेरिटेज स्थलों को बढ़ावा देना है.