बरेली हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन, तौकीर रजा गिरफ्तार, अब तक 11 FIR दर्ज, देखें
उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस मामले में अब तक 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें 2000 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया है. तौकीर रजा का नाम दो एफआईआर में दर्ज है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उनके आठ सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है.