बुध का नक्षत्र परिवर्तन – क्या होगा आपकी राशि पर असर

बुध का नक्षत्र परिवर्तन – क्या होगा आपकी राशि पर असर



वैदिक पंचांग के अनुसार 14 अक्टूबर को बुध गृह स्वाति नक्षत्र में आ रहे हैं, स्वाति नक्षत्र राहु गृह का नक्षत्र है. बुध और राहु  के बीच मित्रता का भाव है ऐसे में ये परिवर्तन कुछ राशियों को अच्छा लाभ देगा. वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, बिजनेस और मीडिया के साथ ही शेयर बाजार का कारक बताया गया है. जब भी बुध अपनी चाल में बदलाव करते हैं, तो इन क्षेत्रों के जातकों को खास फायदा होता है.

मिथुन –

नौकरीपेशा हैं तो कार्यक्षेत्र में सहयोग के साथ तरक्की भी खूब मिलेगी. आपकी वाणी से लोग आपके प्रति आकर्षित हो सकते है. कुछ अटके सरकारी काम पूरे हो सकते है. साझेदारी के कामों में आपको फायदा मिल सकता है.

कन्या –
पुराना निवेश आपको फायदा देगा और आय के नए स्त्रोत बनेंगे. नौकरी में प्रमोशन के साथ ही आपको धनलाभ भी होगा. बेरोजगारों के लिए ये समय इच्छित फल की प्राप्ति जैसा होगा. धनलाभ के साथ ही बैंल बैलेंस भी बढ़ेगा.

कुंभ –
आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी और करियर में ग्रोथ देखने को मिलेगी. साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आगे बढ़ने के कई मौके हाथ लगेंगे और बुध के नक्षत्र परिवर्तन से आपको खास लाभ मिलेगा.



Source link

Leave a Reply