2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्टर सैफ अली खान फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी करियर के शुरुआत में अच्छा नहीं कर पाए थे। शुरुआत में उन्हें अपनी एक्टिंग, लुक सबकी वजह से आलोचना झेलनी पड़ी थी। सैफ अपने करियर के दूसरी पारी में बतौर एक्टर निखरकर के सामने आए और आज उनकी गिनती बेहतरीन एक्टर्स में होती है।
अपने एक हालिया इंटरव्यू में सैफ ने बताया है कि कैसे करियर के शुरुआत में उन्होंने पैसों की तंगी देखी थी। एस्क्वायर इंडिया के साथ बातचीत में एक्टर ने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि महज 21 साल की उम्र में अमृता सिंह से शादी और 25 साल की उम्र में पिता बनने की वजह से उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई थी। उस वक्त एक प्रोड्यूसर ने उन्हें हर हफ्ते एक हजार देने के बदले अजीब सी डिमांड रखी थी।

सैफ की दूसरी शादी करीना कपूर से हुई है। दोनों के दो बेटे तैमूर और जेह हैं।
सैफ ने कहा- ‘मुझे हर हफ्ते एक हजार रुपए मिलते थे। एक प्रोड्यूसर ने मेरे सामने ये डिमांड रखी थी कि मुझे उनके गाल पर दिन में 10 बार किस करना है। मैं जितनी बार ये करता था, मुझे पैसा मिलता था। लोग मुझे ये कहते थे कि मैं कितना लकी हूं कि मुझे कई चांस मिल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं था कि मुझे बेस्ट फिल्में मिल रही हैं या मैं मेन लीड किरदार निभा रहा हूं। मैं हर फिल्म में सेकंड या थर्ड लीड था। लेकिन फिर एक समय ऐसा आया जब एक के बाद एक फिल्में बहुत बुरी होती गईं।’
इसी इंटरव्यू में सैफ ने 1990 के दशक को अपना नेट प्रैक्टिस दौर बताया। एक्टर का मानना है कि वो दौर उनके लिए आजमाइश, गलतियों और सीखने का दशक था। हाल ही में उन्होंने अपने करियर के पहले दो दशकों की हर फिल्म, हर रात यूट्यूब पर दोबारा देखी। ताकि यह समझ सकें कि वे अब तक कितनी दूर आ गए हैं।

बता दें कि सैफ ने 1993 में फिल्म परंपरा से अपना डेब्यू किया था। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। उन्होंने 1993 से 2003 तक तक सिर्फ मल्टीस्टारर फिल्में ही की थी। साल 2004 में फिल्म ‘हम-तुम’ में पहली बार वो सोलो हीरो के रूप में नजर आए और सफल भी रहे हैं। उसके बाद से उन्होंने अपने करियर में अवॉर्ड विनिंग काम भी किया है। एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार जयदीप अहलावत के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ में नजर आए थे।