Shahrukh Khan returns to the Filmfare stage after 17 years. | 17 साल बाद फिल्मफेयर के स्टेज पर लौट रहे शाहरुख: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी को करेंगे होस्ट, बोले- शानदार जश्न की रात होगी

Shahrukh Khan returns to the Filmfare stage after 17 years. | 17 साल बाद फिल्मफेयर के स्टेज पर लौट रहे शाहरुख: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी को करेंगे होस्ट, बोले- शानदार जश्न की रात होगी


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी को शाहरुख खान होस्ट करेंगे। शाहरुख 17 साल के बाद फिल्मफेयर होस्ट करने जा रहे हैं। इस प्रेस्टीजियस अवॉर्ड शो के 70वें एडिशन में शाहरुख मनीष पॉल और करण जौहर के साथ होस्ट की जिम्मेदारी साझा करेंगे। एक्टर ने आखिरी बार साल 2008 में इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट किया था।

फिल्मफेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा गया- ‘सुपरस्टार, द आइकॉन…अपना दिल थाम लीजिए, क्योंकि एकमात्र शाहरुख खान गुजरात टूरिज्म के साथ सबसे प्रतीक्षित 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 को को-होस्ट करने जा रहे हैं। जो 11 अक्टूबर को एका एरिना, अहमदाबाद में हो रहा है।’

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक 17 साल बाद बतौर होस्ट फिल्मफेयर के स्टेज पर आने को लेकर शाहरुख ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा- ‘मैंने जब पहली बार ब्लैक लेडी अपने हाथों में पकड़ी थी, तभी से फिल्मफेयर मेरे दिल के बेहद करीब रहा है। यह सफर प्यार, सिनेमा और जादू से भरा रहा है। 70वें साल पर फिर से होस्ट के तौर पर लौटना मेरे लिए बहुत खास है। मैं वादा करता हूं कि यह रात हंसी, यादों और फिल्मों के शानदार जश्न से भरी होगी।’

वहीं, करण जौहर ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा- ‘फिल्मफेयर सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं है, यह एक विरासत है, जिसने भारतीय सिनेमा की कहानी को आकार दिया है। 2000 से अब तक मैंने लगभग हर फिल्मफेयर में हिस्सा लिया है और कई बार इसे होस्ट भी किया है। 70 साल पूरे होने के मौके पर इसका हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद यादगार अनुभव होगा।’

बता दें कि हाल ही में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट जारी की गई थी। इसमें किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा स्त्री को 8 और भूल भुलैया 3 को 5 नॉमिनेशन मिले हैं।

फिल्म लापता लेडीज की न्यूकमर लीड एक्ट्रेस नितांशी गोएल और प्रतिभा रांट क्रिटिक अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में आलिया भट्ट और करीना कपूर को टक्कर दे रही हैं। फिल्म के लीड एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव को भी क्रिटिक अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव के साथ नॉमिनेशन मिला है।

सभी कैटेगरी के विनर्स की घोषणा 11 अक्टूबर को होगी। ये दूसरी बार है जब सेरेमनी गुजरात में रखी गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply