salman ali agha; Ind vs pak final match controversy; salman ali agha Vs suryakumar yadav, haris rauf, sahibzada farhan, abhishek sharma | एशिया कप फाइनल से पहले भारत ने फोटो-शूट नहीं किया: सलमान बोले- उनकी मर्जी, हम जाएंगे; PCB चीफ बोले-चैंपियन को ट्रॉफी देने के लिए उत्सुक

salman ali agha; Ind vs pak final match controversy; salman ali agha Vs suryakumar yadav, haris rauf, sahibzada farhan, abhishek sharma | एशिया कप फाइनल से पहले भारत ने फोटो-शूट नहीं किया: सलमान बोले- उनकी मर्जी, हम जाएंगे; PCB चीफ बोले-चैंपियन को ट्रॉफी देने के लिए उत्सुक


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Salman Ali Agha; Ind Vs Pak Final Match Controversy; Salman Ali Agha Vs Suryakumar Yadav, Haris Rauf, Sahibzada Farhan, Abhishek Sharma

दुबई32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशिया कप फाइनल से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तनाव की स्थिति है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फाइनल से पहले होने वाले फोटो शूट में शामिल नहीं हुए हैं। इतना ही नहीं, टीम इंडिया ने शनिवार को प्रैक्टिस भी नहीं की। टीम ने एक दिन पहले ही प्री-मैच कॉन्फ्रेंस कर दी थी।

इधर, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने फोटो शूट कैंसिल होने के सवाल पर कहा- ‘उनकी मर्जी, वो जाएं या न जाएं। हम तो सभी प्रोटोकॉल्स फॉलो करेंगे।’ उन्होंने हाथ नहीं मिलाने पर कहा- ‘मैं 2007 से क्रिकेट खेल रहा हूं। ऐसे कभी नहीं सुना कि टीमों ने आपस में हाथ न मिलाए हों।’ वहीं, ACC प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी ने कहा- मैं विनर टीम को ट्रॉफी देने के लिए उत्साहित हूं।

फाइनल मैच रविवार को रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल में खेला जाएग। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं।

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा।

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा।

पाकिस्तानी कप्तान की 4 खास बातें…

  • आगा ने कहा कि यह फाइनल है, दोनों टीमों पर दबाव एक जैसा है। भारत-पाकिस्तान के मैच में दबाव होता ही है। भारतीय मीडिया क्या कहती है, हमें इसकी कोई परवाह नहीं है।
  • आगा ने पिछली 2 हार पर कहा कि हमने पिछले दो मैच इसलिए गंवाए, क्योंकि हमने ज्यादा गलतियां कीं। फाइनल वही जीतेगा जो कम गलतियां करेगा।
  • सलमान ने साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के एग्रेशन पर कहा- ‘हर व्यक्ति को अपनी फीलिंग को जाहिर करने का अधिकार है। मैं किसी को नहीं रोकूंगा जब तक कि वह किसी का अपमान नहीं करे।
  • आगा ने हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर कहा- ‘मैंने 2007 में अंडर-16 खेलना शुरू किया था और ऐसा कभी नहीं देखा कि किसी टीम ने हाथ नहीं मिलाए। यहां तक कि जब भारत और पाकिस्तान के संबंध सबसे खराब थे, तब भी हमने हाथ मिलाए थे।’

सुपर-4 मैच में भी हाथ नहीं मिलाया था, रऊफ-फरहान के सेलिब्रेशन पर विवाद

भारतीय टीम ने 21 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मैच में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ओपनर अभिषेक शर्मा से बहस की थी। जवाब में अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद पर 74 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने 5 छक्के लगाए थे।

अभिषेक से बहस करते हारिस रऊफ। साथ में उप कप्तान शुभमन गिल।

अभिषेक से बहस करते हारिस रऊफ। साथ में उप कप्तान शुभमन गिल।

इस मुकाबले में साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के सेलिब्रेशन पर भी विवाद हुआ था। फरहान ने फिफ्टी बनाने के बाद गन शॉट सेलिब्रेशन किया था, जबकि रऊफ ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट करने के बाद आसमान में उड़ते विमानों को गिराने का इशारा किया था।

यह इशारा पाकिस्तान के दावे प्रेरित था, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना ने 6 भारतीय फाइटर प्लेन गिराए थे। हालांकि, उसका यह दावा आधारहीन माना जाता है।

सूर्या का विकेट लेने के बाद प्लेन का इशारा करके विकेट सेलिब्रेट करते हारिस रऊफ।

सूर्या का विकेट लेने के बाद प्लेन का इशारा करके विकेट सेलिब्रेट करते हारिस रऊफ।

हारिस रऊफ ने 6-0 का इशारा करके फैंस को चिढ़ाया

भारतीय फैंस कोहली...कोहली के नारे लगाकर रऊफ को चिढ़ा रहे थे। तभी रऊफ ने आसमान में उड़ते विमानों को गिराने का इशारा किया और 6-0 का सिंबल दिखाया।

भारतीय फैंस कोहली…कोहली के नारे लगाकर रऊफ को चिढ़ा रहे थे। तभी रऊफ ने आसमान में उड़ते विमानों को गिराने का इशारा किया और 6-0 का सिंबल दिखाया।

फरहान का गन शॉट सेलिब्रेशन

गन शॉट सेलिब्रेशन करते साहिबजादा फरहान।

गन शॉट सेलिब्रेशन करते साहिबजादा फरहान।

एक घंटे देरी से शुरू हुआ था PAK-UAE सुपर-4 मैच

यह मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ, क्योंकि पाकिस्तानी टीम समय पर स्टेडियम नहीं पहुंची। 14 सितंबर को हैंडशेक विवाद के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग पर अड़े पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को होटल में ही रोक दिया था। क्योंकि ICC ने PCB की मैच रेफरी को हटाने की मांग ठुकरा दी थी। इससे नाराज पाकिस्तानी बोर्ड ने टीम को होटल में ही रोक दिया था। टॉस से ठीक पहले PCB ने एक बयान में कहा- ‘पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान और मैनेजर से माफी मांगी है।’ अहम बात यह कि इस मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही हैं।

होटल से दुबई स्टेडियम के लिए निकलते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी।

होटल से दुबई स्टेडियम के लिए निकलते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी।

क्या है हैंडशेक विवाद?

14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से हुआ था। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था।

पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के सामने भारतीय टीम की शिकायत दर्ज कराई थी। पाइक्रॉफ्ट ने कोई एक्शन नहीं लिया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC के सामने मैच रेफरी को बाहर करने की डिमांड रखी थी। लेकिन, पाइक्रॉफ्ट ने इस पर गौर नहीं किया।

भारतीय खिलाड़ियों के नहीं आने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आपस में ही हाथ मिलाया।

भारतीय खिलाड़ियों के नहीं आने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आपस में ही हाथ मिलाया।

नियम में हाथ मिलाना जरूरी नहीं

क्रिकेट के किसी भी रूल बुक में ऐसा नहीं लिखा है कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है। हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है, बल्कि इसे खेल भावना का हिस्सा माना जाता है। यही कारण है कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘नियमों में ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि आपको विरोधी टीम से हाथ मिलाना ही होगा। भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिससे रिश्ते इतने खराब हों।’

पहलगाम हमले के बाद तनाव

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थक आतंकियों ने 26 भारतीयों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। साथ ही पाकिस्तान के नौ एयरबेस भी उड़ा दिए थे। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply