स्पोर्ट्स डेस्क11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एशिया कप 2025 शुरू होने से ठीक पहले अपनी टीम में बदलाव किया है। बोर्ड ने जनिथ लियानागे को शामिल किया है। अब श्रीलंका की टीम 17 मेंबर्स की हो गई है।
बोर्ड ने मंगलवार को सोशल प्लेटफार्म X पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि सिलेक्शन कमेटी ने जनिथ लियानागे को स्क्वॉड में शामिल किया है।
श्रीलंका क्रिकेट की X पोस्ट देखिए…

3 मैच ही खेल सके हे जनिथ

13 सितंबर को अभियान का आगाज करेगी श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम 13 सितंबर को एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ अबू धाबी में खेला जाएगा। उसके बाद श्रीलंकाई टीम 15 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग और 18 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतकर आई है श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम ने 2 दिन पहले 7 सितंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीती है। इतना ही नहीं, टीम ने वनडे सीरीज में भी 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।
———————————————-
एशिया कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
कोहली-रोहित के रिटायरमेंट के बाद भारत का पहला टूर्नामेंट

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने संन्यास ले लिया। एशिया कप में पहली बार टीम इंडिया उनके बिना मैदान पर उतरेगी। शुभमन गिल पर कोहली की जगह रन बनाने का दबाव होगा, कप्तान सूर्यकुमार यादव को रोहित की कप्तानी का वारिस माना जाएगा और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जडेजा की जिम्मेदारी उठानी होगी। पढ़ें पूरी खबर