Ranbir Kapoor Birthday Interesting Facts; Bhansali | Alia Bhatt | रणबीर कपूर @43, पिता ऋषि कपूर ने जड़ा था थप्पड़: फिल्म सेट पर पोंछा लगाया, भंसाली से पिटे भी; फ्लॉप डेब्यू के बाद भी बने सुपरस्टार

Ranbir Kapoor Birthday Interesting Facts; Bhansali | Alia Bhatt | रणबीर कपूर @43, पिता ऋषि कपूर ने जड़ा था थप्पड़: फिल्म सेट पर पोंछा लगाया, भंसाली से पिटे भी; फ्लॉप डेब्यू के बाद भी बने सुपरस्टार


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रणबीर कपूर आज अपना 43वां जन्मदिन  मना रहे हैं। - Dainik Bhaskar

रणबीर कपूर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं।

रणबीर कपूर न सिर्फ कपूर खानदान के लाडले हैं, बल्कि परिवार के इकलौते ऐसे लड़के हैं, जिन्होंने न केवल अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की, बल्कि आगे की पढ़ाई के लिए विदेश भी गए।

अपने स्टाइल, चार्म और शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले रणबीर पर्दे पर जितने चुलबुले नजर आते हैं, बचपन में भी उतने ही शरारती थे। वे खुद मानते हैं कि उन्हें पिता ऋषि कपूर से मार भी पड़ी है। इतना ही नहीं, उनके स्कूल के प्रिंसिपल ने भी उन्हें पीटा था।

आज रणबीर कपूर का 43वां जन्मदिन है। चलिए इस खास दिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ मजेदार बातें जानते हैं…

कपूर खानदान का पहला 10वीं पास लड़का

कपूर खानदान बॉलीवुड के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फिल्मी परिवारों में से एक है। इस खानदान की चार पीढ़ियां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं। हालांकि, किसी ने भी अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी नहीं की। रणबीर, कपूर परिवार के पहले ऐसे पुरुष सदस्य हैं, जिन्होंने न केवल स्कूल की पढ़ाई पूरी की, बल्कि विदेश जाकर भी पढ़ाई की।

अभिषेक श्रीवास्तव के साथ इंटरव्यू में रणबीर ने बताया, मेरे परिवार का पढ़ाई में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। मेरे पापा (ऋषि कपूर) आठवीं क्लास में फेल हो गए थे, मेरे अंकल (राजीव कपूर) नौवीं में और मेरे दादाजी (राज कपूर) तो छठी क्लास से आगे नहीं पढ़ पाए थे। मैं अपने परिवार का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा इंसान हूं। जब मैंने 10वीं में 53.4% अंक हासिल किए, तो मेरा पूरा परिवार बहुत खुश हुआ।

उन्हें मुझसे कोई खास उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब मेरा रिजल्ट आया तो मेरी दादी तो रोने लगी थीं। उन्होंने मेरे लिए एक छोटी सी पार्टी भी रखी थी। मैं अपने परिवार का पहला लड़का था जिसने 10वीं की परीक्षा पास की थी। भले ही पढ़ाई में मैं औसत था, लेकिन एक्टिंग में हमेशा से बेहतरीन रहा हूं।

रणबीर की स्कूल के दिनों की फोटो।

रणबीर की स्कूल के दिनों की फोटो।

जब रणबीर को पड़ी थी प्रिंसिपल से मार

रणबीर न सिर्फ फिल्मों में अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं, बल्कि स्कूल के दिनों में भी वे कुछ कम शरारती नहीं थे। वह हमेशा क्लास में सबसे पीछे बैठते थे और मौका मिलते ही कोई न कोई मस्ती जरूर करते थे।

एक बार स्कूल में एक बोरिंग पीरियड के दौरान रणबीर क्लास से चुपचाप खिसकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया, तभी उन्हें स्कूल के प्रिंसिपल ने पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ, वो रणबीर आज भी नहीं भूल पाए हैं। प्रिंसिपल ने गुस्से में उन्हें कई थप्पड़ भी जड़ दिए। इतना ही नहीं, उन्हें मारते-मारते पूरे कॉरिडोर में ले गए। फिर वहीं खड़े होकर गुस्से में पूछा तुम क्या कर रहे थे?

पिता ऋषि कपूर ने जड़ा था तमाचा

सिर्फ प्रिंसिपल नहीं बल्कि रणबीर बचपन में पिता ऋषि कपूर से भी मार खा चुके हैं। वह अपनी मां नीतू कपूर के तो लाडले हैं। लेकिन पिता से काफी डरते थे। एक बार ऋषि कपूर ने रणबीर को तमाचा भी जड़ा था। रणबीर ने कहा, मैं अपने पापा का हमेशा से फैन रहा हूं, उनके डिफरेंट किरदारों को देखना मुझे अच्छा लगता है। यूं तो पापा कभी मुझ पर चिल्लाए नहीं लेकिन बचपन में एक बार मुझे बहुत जोर का चांटा मारा था, क्योंकि मैं जूते पहनकर पूजा घर में चला गया था। तब मैं करीब 12 साल का था। इतना ही नहीं रणबीर ने यह भी बताया कि वह पिता ऋषि कपूर की फिल्मों को बड़े शौक से देखते हैं वहीं, मम्मी नीतू कपूर को फिल्म में देखने में उन्हें झिझक महसूस होती है।

फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' के सेट पर पिता ऋषि कपूर के साथ रणबीर कपूर।

फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ के सेट पर पिता ऋषि कपूर के साथ रणबीर कपूर।

17 साल की उम्र में पिता को असिस्ट किया

ऋषि कपूर ने 1999 में ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ का डायरेक्शन किया था और वो इसके प्रोड्यूसर भी थे। इसी फिल्म में रणबीर ने भी अपने पिता को बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर मदद की थी। उस वक्त उनकी उम्र 17 साल थी और उन्होंने 10वीं की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद इसके बाद उन्होंने एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की।

और फिर न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया और ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से मेथड एक्टिंग का कोर्स किया। यह वही संस्थान है जहां हॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता जैसे अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो भी प्रशिक्षण ले चुके हैं। अपनी फिल्म स्कूल की पढ़ाई के दौरान रणबीर ने दो शॉर्ट फिल्म पैशन टू लव और इंडिया 1964 का न सिर्फ निर्देशन बल्कि उनमें एक्टिंग भी की।

'आ अब लौट चलें' के सेट पर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर रणबीर कपूर।

‘आ अब लौट चलें’ के सेट पर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर रणबीर कपूर।

‘ब्लैक’ के सेट पर पोंछा लगाया, गालियां खाईं

पढ़ाई पूरी करने के बाद रणबीर कपूर 2005 में मुंबई लौटे और यहीं से उनके फिल्मी करियर की असली शुरुआत हुई। इस दौरान उन्होंने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया।

नेहा धूपिया के साथ बातचीत में रणबीर ने बताया था, मैं रोज 21 घंटे काम करता था। पोंछा लगाने से लेकर लाइट फिक्स करने तक सब कुछ किया है। सेट पर डांट और मार भी खाई, गालियां भी सुननी पड़ीं, लेकिन हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता था। मैं चाहता था कि भंसाली सर मुझे अपनी किसी फिल्म में लीड रोल दे दें। रणबीर की मेहनत रंग लाई और भंसाली ने उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘सांवरिया’ (2007) में बतौर लीड एक्टर लॉन्च किया। लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई। हालांकि, रणबीर का टॉवेल वाला सीन सुर्खियों में आ गया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।

पहली ही फिल्म फ्लॉप, फिर ‘वेक अप सिड’ से मिली पहचान

सांवरिया के बाद रणबीर फिल्म बचना ए हसीनो में नजर आए थे। ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन फिर साल 2009 में आई फिल्म वेक अप सिड से न सिर्फ अलग पहचान मिली बल्कि उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म भी साबित हुई थी। इसके बाद 2009 में रिलीज हुई ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ भी हिट रही। 99 करोड़ का कलेक्शन करके यह साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही।

रॉकस्टार और बर्फी ने दिलाया इंटरनेशनल स्टारडम

रणबीर ने हमेशा लीक से हटकर फिल्में कीं। 2009 में रणबीर फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ में नजर आए थे। इसमें उन्होंने एक सेल्समैन सरदार का रोल निभाया था। यह रोल उनके दौर के उन सभी हीरोज से अलग था जो आमतौर पर कॉमनमैन की कहानी पर काम नहीं कर रहे थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने भले ही शानदार प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन क्रिटिक्स ने न केवल फिल्म बल्कि रणबीर के किरदार की भी खूब तारीफ की।

2010 में आई फिल्म ‘राजनीति’ में रणबीर ने अपने करियर का पहला ग्रे कैरेक्टर निभाया। एक इंटरव्यू में रणबीर ने इसे अपने करियर का पहला कॉम्प्लेक्स रोल बताया था। यह उनकी पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

2011 में आई फिल्म ‘रॉकस्टार’ रणबीर के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म से उन्हें इंटरनेशनल स्टारडम मिला। इसके लिए उन्होंने प्रॉपर गिटार बजाना सीखा था। इसके लिए रणबीर को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स दोनों ही अवॉर्ड मिले।

2012 में रिलीज हुई बर्फी से रणबीर ने अपनी अलग ही पहचान बनाई। इसमें उन्होंने एक गूंगे-बहरे शख्स का रोल प्ले किया। इस फिल्म को इंडिया से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिली थी। इस रोल को करने के लिए एक्टर ने चार्ली चैप्लिन और दादा राज कपूर से प्रेरणा ली थी।

एनिमल ने वापस लौटाया स्टारडम

रणबीर ने अपने करियर में ऐसे दौर भी देखे हैं जब उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। 2013 से 2017 के बीच उन्होंने कुल 6 फिल्मों में काम किया, जिनमें से ए दिल है मुश्किल को छोड़कर बेशरम, रॉय, बॉम्बे वेलवेट, तमाशा और जग्गा जासूस जैसी फिल्में फ्लॉप हुईं। लेकिन 2018 में आई फिल्म संजू ने उनकी किस्मत बदल दी और यह सुपरहिट साबित हुई।

इसके बाद रणबीर ने लगभग 4 साल का ब्रेक लिया। 2022 में उन्होंने ब्रह्मास्त्र – पार्ट 1 से वापसी की और यह फिल्म भी हिट रही। और फिर 2023 में आई फिल्म एनिमल ने रणबीर को उनका खोया हुआ स्टारडम वापस दिला दिया।

एक नजर रणबीर की लव लाइफ पर…

रणबीर कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनका नाम दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ से लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान तक के साथ जुड़ा था।

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर 2007 में आई फिल्म बचना ए हसीनो के दौरान करीब आए थे, लेकिन एक साल के अंदर ही उनका ब्रेकअप हो गया। कहा जाता है कि रणबीर ने कटरीना कैफ के लिए दीपिका को धोखा दिया था।

रणबीर और कटरीना के अफेयर की शुरुआत 2009 में आई फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ से हुई थी। इसके बाद दोनों फिल्म ‘राजनीति’ में भी साथ नजर आए थे। उनकी पर्सनल फोटो भी वायरल हुईं, जिसके बाद कन्फर्म हो गया था कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे और करीब छह साल तक साथ रहे। हालांकि 2016 में उनका ब्रेकअप हो गया। कहा जाता है कि नीतू कपूर की वजह से ही रणबीर और कटरीना अलग हुए थे, क्योंकि नीतू कपूर को कटरीना पसंद नहीं थीं।

इसके अलावा, रणबीर का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ भी जुड़ा था, लेकिन माहिरा ने इन खबरों को खुद खारिज कर दिया था। कटरीना के बाद रणबीर की जिंदगी में आलिया भट्ट की एंट्री हुई। दोनों करीब आए जब 2018 में उन्होंने अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग शुरू की। तब से दोनों साथ हैं और लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। लगभग चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली। इस शादी से कपल को एक बेटी राहा है।

बेटी राहा के लिए बदली लाइफस्टाइल

बेटी राहा के जन्म के बाद रणबीर कपूर ने अपनी लाइफस्टाइल में कई बदलाव भी किए हैं। उन्होंने न सिर्फ नॉनवेज छोड़ा बल्कि स्मोकिंग से भी दूरी बना ली। इसके अलावा रणबीर ने कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं राहा ने उनके जीवन के नजरिए को पूरी तरह बदल दिया है।

उन्होंने कहा, जब मैंने राहा को पहली बार गोद में लिया, वह मेरे जीवन का सबसे कीमती पल था। ऐसा लगा जैसे मैं फिर से जन्मा हूं। मेरे पहले के 40 साल एक अलग जिंदगी जैसी लगती है। अब मैं नए एहसास और विचारों का अनुभव कर रहा हूं। मैं हमेशा सोचता था कि मैं 71 साल की उम्र में मर जाऊंगा, लेकिन अब मुझे लगता है कि वह बहुत जल्दी है। राहा ने यह सब बदल दिया है।

बेटी राहा और पत्नी आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर।

बेटी राहा और पत्नी आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर।

———————

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़े…

चंकी पांडे @63, दसवीं फेल एक्टर:जिसने अक्षय कुमार को एक्टिंग सिखाई, सलमान-आमिर और शाहरुख की वजह से छोड़ा बॉलीवुड, बने बांग्लादेश के सुपरस्टार

सुयश पांडे से चंकी पांडे बनने तक का सफर बेहद दिलचस्प और उतार-चढ़ावों से भरा रहा है। चंकी पांडे का जन्म 26 सितंबर 1962 को मुंबई में हुआ था। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply