मां बनने का पल हर महिला के लिए बेहद खास होता है. हर मां अपने बचे का बेहद अच्छे से ख्याल रखना चाहती है फिर चाहे वो जन्म से पहले हो या बाद में. ऐसे में मां का दुरुस्त होना भी बेहद जरूरी होता है. लेकिन आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में अक्सर महिलाएं अपना ध्यान रखना भूल जाती हैं. साथ ही ठीक टाइम पर खाना न खाने और प्रॉपर डाइट न लेने से इनके शरीर में कमजोरी आ जाती है. ये कमजोरी को महिलाएं पहले तो नजअंदाज कर देती हैं लेकिन बाद में जाकर शरीर में पोषक तत्वों की कमी के चलते उनकी प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लिकेशन देखने को मिलते हैं. इसलिए सभी महिलाओं को इस बात का बेहद ध्यान रखना चाहिए कि वह अपने रूटीन में हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट जरूर लें. ऐसे में आइए आज हम आपको बताएंगे कि प्रेग्नेंसी से पहले महिलाओं को अपनी डाइट में क्या शामिल करना चाहिए जिससे कि उनमें कैल्शियम और आयरन की कमी न हो.
किन चीजों से बनाए कैल्शियम रिच डाइट
कैल्शियम हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है. ये हमारे दांतों और हड्डियों को मजबूत करता है. साथ ही प्रेग्नेंसी के दौरान कैल्शियम शरीर के लिए और भी जरूरी हो जाता है. प्रेग्नेंसी के दौरान कैल्शियम शरीर में बीपी को कंट्रोल करने में मदद करता है. ऐसे में रोजाना कैल्शियम से भरपूर चीजें खाना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका शरीर कंसीव करने के लिए पूरी तरह तैयार हो सके. ऐसे में कैल्शियम के लिए आप अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं:
1. दूध, पनीर, दही और अन्य डेयरी चीजें
2. हरी पत्तेदार सब्जियां- भिंडी, पालक आदि
3. कैल्शियम युक्त सोया पेय जैसे फोर्टिफाइड डेयरी ऑप्शन भी चुन सकते हैं
4. एक्स्ट्रा पोषक तत्वों वाले आटे से बनी रोटी और अन्य प्रोडक्ट्स
5. मछलियां जिनकी हड्डियां आप खाते हैं – जैसे सार्डिन और पिलचर्ड
आयरन के कौन से सोर्स अपनाए?
आयरन भी शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत एहम भूमिका निभाता है. आयरन शरीर में खून की स्तर को ठीक रखने में और हीमोग्लोबिन बनने में मदद करता है. अगर शरीर में इसकी कमी हो जाए तो कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती है. ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में आयरन की जरूरत और भी बढ़ जाती है क्योंकि इस समय मां के गर्भ में शिशु भी पल रहा होता है जिसे पोषण की जरूरत होती है, जो ब्लड के जरिए मिलता है. ऐसे में अपने शरीर को अच्छे से प्रेग्नेंसी के लिए तैयार करने के लिए अपनी डाइट में आयरन की मात्रा बढ़ाए, जिसके लिए आपको अपनी डाइट में ये चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए:
1. अंडे
2. दालें – सेम, मटर और मसूर
3. हरी सब्जियां – पालक और ब्रोकली
4. एक्स्ट्रा आयरन वाले अनाज से बना नाश्ता
5. सूखे फल – आलूबुखारा और खुबानी
आप इस आइरन रिच डाइट को विटामिन सी से भरपूर संतरे, शिमला मिर्च, बेरीज और और कीवी के साथ भी मिला सकते हैं, क्योंकि विटामिन सी ईरान को एब्जॉर्ब करने में काफी मदद करता है. इसके अलावा आपको चाय कॉफी जैसी चीजें पीने से भी बचना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: कश्मीर घूमने का है मन तो IRCTC ले आया ये बंपर प्लान, 6 दिन में घूम लेंगे बहुत कुछ
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator