15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जुबीन गर्ग के परिवार ने सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में नॉर्थ-ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
एनडीटीवी के अनुसार, यह शिकायत 19 सितंबर को सिंगापुर में सिंगर की मौत से जुड़े हालात की जांच के लिए असम क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) में ऑनलाइन दर्ज कराई गई।
मामले में शिकायत जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग, भाभी पामी बोरठाकुर और उनके चाचा मनोज बोरठाकुर ने की है।
इस कदम की पुष्टि करते हुए जुबीन के चाचा और वरिष्ठ पत्रकार मनोज बोरठाकुर ने कहा, “हमने परिवार की तरफ से CID कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में विशेष रूप से सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंत को आरोपी बताया गया और CID से जांच करने का अनुरोध किया गया है।”
बोरठाकुर ने कहा कि परिवार चाहता है कि जांच अच्छी तरह हो और पूरी टीम जांच के दायरे में आए।
उन्होंने यह भी कहा, “मैं अभी सभी बातें नहीं बता सकता, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि हम निष्पक्ष और पारदर्शी जांच चाहते हैं।”
परिवार ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि सभी जरूरी सबूत, डाक्यूमेंट्स, रिकॉर्ड, डेटा और जुबीन के मोबाइल फोन जमा किए जाएं, ताकि केस का कोई पहलू न छूटे।
जुबीन के चाचा ने कहा, “सच सामने आना चाहिए। जो भी दोषी पाया जाए, उसे बख्शा न जाए।
बता दें कि जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को निधन हुआ है। सिंगर 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए हुए थे, जहां उन्होंने कुछ वाटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था। दावा किया जा रहा था कि सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए एक हादसे में हुई है।
हालांकि बाद में सिंगर की पत्नी ने कहा था कि सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग में हुए हादसे नहीं बल्कि दौरा पड़ने से हुई है।
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 19 सितंबर को जुबीन अपने 7-8 लोगों के साथ सिंगापुर में यॉट से एक आइलैंड में गए थे। इस दौरान उनके साथ ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी मौजूद थे। सभी लोग लाइफ जैकेट पहने हुए थे।
हालांकि, जब उनके पति दोबारा से तैरने गए, तो उन्हें दौरा पड़ गया।

दावा किया जा रहा है कि सिंगर जुबीन गर्ग का ये वीडियो हादसे से ठीक पहले लिया गया था।
गरिमा ने बताया था कि इससे पहले भी सिंगर को कई बार दौरे पड़ चुके हैं। इससे पहले भी सिंगर को सिंगापुर में ही दौरा पड़ा था। उनकी पत्नी ने बताया था कि एक बार और इसी तरह की स्थिति बन गई थी। तब सभी दोस्त उनकी तबीयत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल ले गए थे, जिससे उनकी जान बच गई थी। उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल के ICU में 2 घंटों तक रखा गया था।
जुबीन गर्ग की पत्नी ने रोते हुए की थी अपील
जुबीन गर्ग के निधन के बाद असम में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा समेत घटना के वक्त उनके साथ मौजूद सभी लोगों और इवेंट मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायत होने के बाद 20 सितंबर को सिंगर की पत्नी गरिमा ने सिंगर के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से रोते हुए एक वीडियो जारी कर मैनेजर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत वापस लिए जाने की अपील की थी।

बता दें कि जुबीन गर्ग की मौत की जांच की जिम्मेदारी असम सरकार ने सीआईडी को सौंपी है।

जुबीन का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। वे असमिया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायक, संगीतकार, गीतकार, अभिनेता और निर्देशक रहे। उन्होंने असमिया, हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी में गाना गाए।
इसके अलावा सिंगर ने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, आदि, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा सहित 40 भाषाओं और बोलियों में 38 हजार से ज्यादा गाना गए। जुबीन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे।
