Aamir khan viral comment about his cameo in Coolie is fake | ‘कुली’ में कैमियो को लेकर आमिर का वायरल कमेंट फर्जी: दावा किया गया था- फिल्म में काम करना एक्टर की सबसे बड़ी भूल

Aamir khan viral comment about his cameo in Coolie is fake | ‘कुली’ में कैमियो को लेकर आमिर का वायरल कमेंट फर्जी: दावा किया गया था- फिल्म में काम करना एक्टर की सबसे बड़ी भूल


42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रजनीकांत की फिल्म कुली में आमिर खान ने एक कैमियो किया था। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि आमिर खान ने इस फिल्म में काम करना अपनी सबसे बड़ी गलती बताई। हालांकि, इस मामले में अब एक्टर से जुड़े करीबी सूत्रों का बयान भी सामने आया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक्स पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि आमिर खान ने एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में कहा था, मैंने ये कैमियो रजनी सर के लिए किया था। ईमानदारी से कहूं तो आज तक समझ नहीं आया कि मेरे किरदार का मकसद क्या था। ऐसा लगा जैसे मैं बस एक-दो लाइनें बोलने स्क्रीन पर आया और फिर गायब हो गया। उसमें कोई असली मकसद नहीं था, न ही कोई सोच। वो सीन बहुत ही ढीला-ढाला और बिना सोचे-समझे बनाया गया था।

आगे यह भी कहा गया है कि आमिर खान ने फिल्म के कमजोर बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और मिली-जुली रिएक्शन पर भी बात की। उन्होंने कहा, फिल्म कैसे बन रही थी, उसमें शामिल नहीं था, इसलिए मुझे नहीं पता था कि मेरा सीन आखिर में कैसा नजर आएगा।

मैंने सोचा था कि यह एक मजेदार कैमियो होगा, लेकिन साफ है कि दर्शकों से वह जुड़ नहीं पाया। मुझे ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो समझ आता है कि लोग क्यों निराश हुए। वह सीन प्रभावी नहीं था बात बस इतनी सी है। यह एक बड़ी भूल थी और भविष्य में मैं ज्यादा सतर्क रहूंगा। हालांकि, आमिर खान से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह खबर फर्जी है और एक्टर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply