लोगों के लिए मदद की गुहार लगाते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद।
पंजाब में आई भयानक बाढ़ ने अब तक करीब 2 हजार से ज्यादा गांवों को प्रभावित किया है। साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं और करीब चार लाख एकड़ जमीन पर खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। किसानों के हजारों मवेशी बह गए या लापता हैं।
.
इस विकट हालात में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की टीम पंजाब में काम शुरू कर दिया है। आज यानी रविवार को सुबह बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद खुद अमृतसर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जुट गए हैं। उन्होंने न सिर्फ बाढ़ पीड़ितों की मदद का ऐलान किया, बल्कि खुद पंजाब के प्रभावित गांवों का दौरा भी शुरू कर दिया है।
सूद ने कहा कि इस समय पंजाब को मदद की बेहद जरूरत है। सोचने वाली बात है कि पूरा समाज ही बाढ़ की चपेट में है, तो मदद कौन करेगा? मगर पंजाबी होने के नाते पंजाबी खुद ही एक-दूसरे का सहारा बन रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हम हर घर तक पहुंचें। दो महीने लगें या छह महीने, जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, राहत कार्य जारी रहेगा।

पंजाब पहुंचते ही उन्होंने अस्पताल पहुंचकर अविजोत के साथ मुलाकात की और उनके परिवार को हर संभव मदद देने का ऐलान किया।
अमृतसर में अविजोत से मुलाकात
अमृतसर में सोनू सूद ने उस 8 साल के मासूम अविजोत से मुलाकात की, जो किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। बाढ़ की वजह से लंबे समय तक अस्पताल नहीं पहुंच पाने से उसकी हालत और भी खराब हो गई थी। अविजोत का परिवार जब पूरी तरह निराश था, तब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उसके इलाज की जिम्मेदारी उठाई और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने बोट के जरिए बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
AIIMS की विशेष डॉक्टर टीम अब अविजोत का इलाज कर रही है। सोनू सूद ने मुलाकात के दौरान कहा, यह छोटा बच्चा बहुत बहादुर है। हम मिलकर इसके इलाज के लिए हर संभव मदद करेंगे। यह मासूम फरिश्ता अकेला नहीं है, बल्कि पूरा समाज इसके साथ खड़ा है। अविजोत के पिता जसबीर सिंह ने सरकार और समाज का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई कर उनके बच्चे की जान बचाने की उम्मीद जगाई है।

सोनू सूद द्वारा शेयर किया गया भावुक पोस्ट।
सूद बोले- सरकार किसानों का दर्ज माफ करे
सूद ने कहा- मुझे दो माह लगे या फिर 6 माह लगें, हमारी टीमें हर घर तक पहुंचेंगी। जैसे ही पानी का लेवल नीचे जाएगा, असली खर्च तब पता चलेगा। क्योंकि कई किसानों ने कर्जा लेकर खेती की होगी और कुछ वैसे ही कर्ज के नीचे होंगे। मेरी सरकारों से विनती है कि इन परिवारों की मदद की जाए।
साथ ही जिन किसानों ने कर्ज लिए हैं, उन कर्जों को तुरंत प्रभाव से माफ किया जाना चाहिए। क्योंकि मैं खुद एक पंजाबी के नाते उनका दर्ज समझ सकता है। सूद ने कहा- कई बार टेबल कुर्सी खरीदने में सालों लग जाते हैं, मगर इस बार तो उन्हें बाढ़ की मार झेलनी पढ़ी है। पंजाब में आगे ठंड आ रही हैं, अगर किसानों के सिर पर छत नहीं होगी तो आने वाली सर्दी में क्या होगा।

कलाकारों का बढ़ता सहयोग
सिर्फ सोनू सूद ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और पॉलीवुड के कई कलाकार पंजाब के लिए आगे आ रहे हैं। अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा, कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, एमी विर्क, अर्जुन ढिल्लों और सुनंदा शर्मा जैसे सितारे बाढ़ पीड़ितों की मदद कर चुके हैं।
पंजाब में मची इस तबाही ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन सोनू सूद जैसे कलाकारों की मौजूदगी और उनका सहयोग प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी राहत और उम्मीद की किरण साबित हो रहा है।