26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पूरे देश में शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है। बॉलीवुड सितारे भी इस मौके पर बड़े धूमधाम से पूजा करते हैं। हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस काजोल और रानी मुखर्जी के परिवार ने मुंबई में देवी दुर्गा के लिए भव्य पंडाल सजाया।
शनिवार को काजोल और रानी ने इस पंडाल का उद्घाटन किया, जिसमें कई स्टार्स मौजूद रहे। वहीं पूजा के दौरान काजोल और रानी भावुक हो गईं।
दरअसल, पंडाल में काजोल अपनी बहन तनिषा मुखर्जी और कजिन शरबानी मुखर्जी के साथ आईं। पूरे माहौल में भक्ति का भाव था।

दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान काजोल और रानी ने एक-दूसरे को गले लगाया।
इस दौरान परिवार ने अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी को याद किया, जिनका मार्च 2025 में 83 साल की उम्र में निधन हो गया। देब लंबे समय तक परिवार की दुर्गा पूजा का आयोजन करते थे, इसलिए उनकी कमी सभी को खली। इस दौरान काजोल, रानी, तनिषा और शरबानी एक-दूसरे को गले लगाते और भावुक नजर आए। काजोल ने अयान को भी गले लगाया।
बता दें कि इस दौरान काजोल ने लाल ब्लाउज वाली सिल्क साड़ी पहनी थी, जबकि रानी सफेद साड़ी में दिखीं। वहीं, अयान ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था।
मुखर्जी परिवार की बात करें तो देब मुखर्जी और शोम मुखर्जी दोनों फिल्मों में एक्टिव रहे हैं। देब के बेटे निर्देशक अयान मुखर्जी हैं, जबकि शोम के बच्चे अभिनेत्री काजोल और तनिषा मुखर्जी हैं।
वहीं, काजोल और रानी मुखर्जी रिश्ते में चचेरी बहनें हैं। काजोल के पिता शोम मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी के चचेरे भाई थे।
काजोल फिलहाल प्राइम वीडियो पर शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ होस्ट कर रही हैं। इसके पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान नजर आए थे।
वहीं, हाल ही में रानी ने को उनकी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है और जल्द ही वो फिल्म ‘मर्दानी 3’ में नजर आएंगी।