IND Vs KOR in Hockey Asia Cup Final Live updates | हॉकी एशिया कप फाइनल में IND Vs KOR: दोनों टीमें चौथी बार खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी; कोरिया ने सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीती

IND Vs KOR in Hockey Asia Cup Final Live updates | हॉकी एशिया कप फाइनल में IND Vs KOR: दोनों टीमें चौथी बार खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी; कोरिया ने सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीती


राजगीर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप स्कोरर हैं। वे अब तक 7 गोल दाग चुके हैं। - Dainik Bhaskar

भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप स्कोरर हैं। वे अब तक 7 गोल दाग चुके हैं।

हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और कोरिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी। मैच बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

भारत ने अपने आखिरी सुपर-4 मैच में चीन को 7-0 से हराया और फाइनल में जगह बनाई। जिसमें सात गोल 6 अलग-अलग खिलाड़ियों ने किए। वही लगभग बाहर हो चुके कोरिया ने आखिरी सुपर-4 मैच में मलेशिया को 4-3 से हराकर दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

भारत 9वीं बार एशिया कप फाइनल में भारत ने 9वीं बार हॉकी एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई। रविवार को खिताबी मुकाबले में टीम का सामना 5 बार की चैंपियन साउथ कोरिया से होगा। शनिवार को टीम इंडिया ने सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में चीन को 7-0 से हराया।

भारत से अभिषेक ने 2 गोल दागे। वहीं दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, सुखजीत सिंह और राजकुमार पाल ने भी 1-1 गोल किया। टीम ने हाफ टाइम तक ही 3-0 की बढ़त बना ली थी। फिर आखिरी हाफ में 4 और गोल दागकर 7-0 की जीत दर्ज कर ली।

भारत एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा 35 गोल कर चुका है।

भारत एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा 35 गोल कर चुका है।

साउथ कोरिया 7वीं बार फाइनल में सुपर-4 स्टेज में शनिवार को साउथ कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। टीम ने 7वीं बार फाइनल में जगह बनाई। मलेशिया और चीन की टीमें सुपर-4 स्टेज में 2-2 मैच हारकर बाहर हो गईं। भारत टूर्नामेंट में अजेय है, वहीं साउथ कोरिया पूल और सुपर-4 स्टेज में 2 मैच हार चुकी है।

सुपर-4 मैच में भारत और कोरिया ने ड्रॉ खेला भारत और साउथ कोरिया के बीच सुपर-4 स्टेज का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। साउथ कोरिया पिछली 2 बार की चैंपियन भी है, टीम ने 2022 में मलेशिया और 2017 में भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था।

भारत के पास चौथी बार एशिया कप जीतने का मौका भारत ने अब तक 2003, 2007 और 2017 में 3 बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया है। टीम 1982, 1985, 1989, 1994 और 2013 में 5 बार उपविजेता भी रही है। इसके अलावा भारत 1999 और 2022 में 2 बार तीसरे स्थान पर रहा है ।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply