सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में दमदार शुरुआत की है. पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया. 58 रनों के लक्ष्य को टीम ने 4.3 ओवरों में हासिल कर लिया. ये टी20 के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे कम गेंदों में जीत है. इससे पहले कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से यूएई के बल्लेबाजों को परेशान किया. उनके स्पेल के इस वीडियो को देखकर पाकिस्तान डर रहा होगा, क्योंकि टीम इंडिया का अगला मैच पाकिस्तान के साथ ही है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की शुरुआत ज्यादा खराब नहीं हुई थी, उनकी सलामी जोड़ी अलीशान शरफू (22) और मुहम्मद वसीम (19) ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. ये जोड़ी बुमराह ने तोड़ी, लेकिन इसके बाद मिडिल आर्डर को कुलदीप यादव ने पूरी तरह बिखेर दिया. इन दोनों के आलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 5 रन भी नहीं बना पाया.
7 रन देकर कुलदीप यादव ने लिए 4 विकेट
कुलदीप ने 9वें में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम समेत 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने पहली गेंद पर राहुल चोपड़ा को कैच आउट कराया. चौथी गेंद पर वसीम को एलबीडबल्यू आउट किया और अंतिम गेंद पर हर्षित कौशिक को बोल्ड किया. उन्होंने 2.1 ओवरों के स्पेल में 7 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला.
Back in the squad, straight into the wickets 🤩
Kuldeep Yadav delivers a magical spell ✨
Watch #DPWorldAsiaCup2025 from Sept 9-28, LIVE on the Sony Sports Network TV Channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork | @imkuldeep18 pic.twitter.com/d9v0YJBWjv
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 10, 2025
मैच के बाद क्या बोले कुलदीप यादव
कुलदीप पिछले महीने इंग्लैंड दौरे से लौटे, हालांकि उन्हें वहां किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. हाल के महीनों में प्लेइंग 11 में मौके नहीं मिलने को लेकर उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये मुश्किल था. मैं अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर भी काम कर रहा था. बल्लेबाजों को पढ़ना और लेंथ, काफी मायने रखता है. खासकर इस फॉर्मेट में लेंथ सबसे महत्वपूर्ण है,”
पाकिस्तान में कुलदीप का डर !
अब भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ है. दुबई में भारत की इतनी बड़ी जीत देखने के बाद पाकिस्तान में डर जरूर होगा, क्योंकि हाल ही में यूईए ने पाकिस्तान के साथ भी क्रिकेट खेला था लेकिन वहां पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें इतना तंग नहीं कर पाए थे. कुलदीप को देखकर पाकिस्तान का डर और ज्यादा बढ़ गया होगा, क्योंकि शुरुआत में वह जसप्रीत बुमराह पर अगर संभलकर खेलने की रणनीति बनाते हैं तो उन्हें मिडिल आर्डर में तो तेज खेलने का प्रयास करना ही होगा.
पहलगाम हमले के बाद से भारतीय लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया है, पहले माना जा रहा था कि ये मैच रद्द हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. भारतीय खिलाड़ी अपना गुस्सा मैदान पर निकालेंगे और पाकिस्तान को धूल चटाएंगे. 14 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान का सामना शुक्रवार को ओमान के साथ है.