कम बजट में रसोई को बनाएं स्टाइलिश, जानें आसान किचन डेकोर ट्रिक्स

कम बजट में रसोई को बनाएं स्टाइलिश, जानें आसान किचन डेकोर ट्रिक्स



हर घर में रसोई एक बहुत ही खास जगह होती है. यहां रोजाना खाना बनता है, परिवार का टेस्ट और सेहत दोनों यहीं से जुड़ी होती हैं. लेकिन कई बार रसोई की केयर और सजावट पर हम उतना ध्यान नहीं देते जितना बाकी घर पर देते हैं, जबकि अगर किचन साफ, व्यवस्थित और सुंदर हो, तो वहां काम करना भी आसान और मजेदार हो जाता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि रसोई को सजाने के लिए बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं, पर ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है.कुछ छोटे-छोटे बदलाव और आसान ट्रिक्स अपनाकर आप कम बजट में भी अपनी किचन को स्टाइलिश बना सकते हैं. तो आइए कुछ आसान और कम बजट वाली किचन डेकोर टिप्स जानते हैं जो आपके किचन को नया और खूबसूरत लुक देंगे. 

आसान किचन डेकोर ट्रिक्स

1.  हल्के रंगों से करें दीवारों को पेंट – किचन की दीवारों पर अगर आप हल्के और फ्रेश रंगों का यूज करेंगे, तो वह जगह ज्यादा खुली और साफ दिखाई देगी.क्रीम, हल्का नीला, हल्का पीला या मिंट ग्रीन जैसे रंग आपकी किचन को बड़ा और ब्राइट दिखा सकते हैं. ये रंग न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि किचन में पॉजिटिव वाइब्स भी लाते हैं. 

2.  सही लाइटिंग से आएगा निखार – किचन में अच्छी लाइटिंग होना बहुत जरूरी है, ताकि खाना बनाते समय किसी चीज की कमी न हो. इसके अलावा, सही लाइटिंग आपकी किचन को सुंदर और चमकदार भी बना देती है. आप चाहें तो किचन में LED लाइट्स लगवा सकते हैं या फिर सिंक और स्टोव के पास छोटी-छोटी लाइट्स भी लगा सकते हैं. 

3. चीजों को रखें व्यवस्थित और सही जगह पर – अगर आपकी किचन छोटी है, तो सबसे जरूरी है कि आप उसमें सही तरीके से स्टोरेज बनाएं. खाने की चीजें और मसाले खुले में रखने से किचन गंदी और बिखरी हुई लगती है. इसके लिए एयरटाइट कंटेनर का यूज करें और उन्हें रैक या कैबिनेट में रखें.  आप चाहें तो दीवारों पर हैंगिंग रैक या मैग्नेटिक स्ट्रिप भी लगवा सकते हैं, जिनमें चम्मच, चाकू या अन्य चीजें लगाई जा सकती हैं. इससे जगह भी बचेगी और किचन भी साफ लगेगा. 

4. रसोई की दीवारों को बनाएं यूनिक – आप अपनी किचन की दीवारों को थोड़ा सजाकर उसमें एक खास लुक ला सकते हैं. आप चाहें तो वॉल स्टिकर, छोटे-छोटे फ्रेम्स या किचन कोट्स लगा सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ पुराने लेकिन सुंदर बर्तनों को सजावट के रूप में शेल्फ पर रख सकते हैं. 

5.  किचन थीम का चुनाव करें – अगर आप अपने किचन को थोड़ा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं, तो आप उसमें एक सिंपल सी थीम रख सकते हैं.  जैसे आप ट्रेडिशनल, कंटेम्पररी या मॉडर्न लुक चुन सकते हैं. थीम के हिसाब से आप बर्तनों, पर्दों, टाइल्स और डेकोरेशन आइटम्स को मैच कर सकते हैं.  इससे किचन एक साथ सुंदर और बैलेंस लगेगी. 

6. पुराने सामान से बनाएं कुछ नया – अगर आपके पास कुछ पुराने डिब्बे, ट्रे या जार पड़े हैं, तो उन्हें थोड़ा पेंट करके या सजाकर नया लुक दिया जा सकता है.य इस तरह से आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए किचन में नया लुक ला सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: घर में चूहों ने बना लिया है बिल तो न हों परेशान, इस देसी इलाज से सॉल्व हो जाएगी प्रॉब्लम



Source link

Leave a Reply