मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के आदिवासी समुदाय से आने वाले गायक अमित धुर्वे बागेश्वर धाम के मंच से गजल गाकर पूरे देश में वायरल हो गए हैं. उन्हें कनाडा से लेकर टी सीरीज जैसी म्यूजिक कंपनी से गाने के ऑफर मिल चुके हैं. हाल ही में एक सेवादार ने बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अमित धुर्वे की गजल-शैली में भजन गाते हुए रील दिखाई.
Source link
