jhajjar boxers federation cup chennai 2025 | Haryana News | झज्जर के बॉक्सर चेन्नई में लगाएंगे पंच: कल से शुरू हो रहा बॉक्सिंग फेडरेशन कप, हरियाणा टीम के लिए खेलेंगे – Jhajjar News

jhajjar boxers federation cup chennai 2025 | Haryana News | झज्जर के बॉक्सर चेन्नई में लगाएंगे पंच: कल से शुरू हो रहा बॉक्सिंग फेडरेशन कप, हरियाणा टीम के लिए खेलेंगे – Jhajjar News


झज्जर जिले के दो खिलाड़ी आज (मंगलवार को) चेन्नई पहुंच चुके हैं। जो कल (बुधवार) से शुरू होने वाले बॉक्सिंग फेडरेशन कप में हरियाणा की टीम की ओर से पंच लागएंगे। झज्जर जिले के दोनों खिलाड़ियों का चयन बीते दिनों ही हरियाणा की टीम में फेडरेशन कप के लिए सिलेक

.

कोच हितेश देशवाल ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों से उम्मीद है कि फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल जीतेंगे और हरियाणा की टीम के साथ झज्जर जिले का भी नाम रोशन करेंगे।

जिले के आकाश गुलिया और सागर नारा बॉक्सिंग में लगातार मैच जीतते आ रहे हैं। दोनों बॉक्सर ने अपने पंच के दम पर नेशनल में आरईसी में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। वहीं दोनों खिलाड़ियों ने स्टेट बॉक्सिंग में भी गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके अलावा खेलो हरियाणा में भी दोनों ने गोल्ड जीता था।

फेडरेशन कप में गोल्ड की उम्मीद

सागर नारा 90 केजी भार वर्ग में बॉक्सिंग रिंग में अपना उतरते हैं और आकाश गुलिया 75 केजी भार वर्ग में पंच लगाते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने लगातार हुए प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं। उसी के कारण दोनों खिलाड़ियों का हरियाणा की टीम में चयन हुआ। कोच हितेश देशवाल ने बताया कि दोनों खिलाड़ी अब फेडरेशन कप में पूरे हरियाणा का परचम लहराएंगे।

सागर के पिता का सपना बड़ा बॉक्सर बने

झज्जर के बॉक्सर सागर नारा के पिता सत्यराज आर्मी से रिटायर्ड हैं और सागर के दादा भी आर्मी से रिटायर्ड हैं। सत्यराज ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है कि लगातार बॉक्सिंग में वह गोल्डन पंच लगा रहा है और अब फेडरेशन कप में भी पूरी उम्मीद है कि वह गोल्ड जीतकर ही लौटेगा।



Source link

Leave a Reply