जुबीन गर्ग केस में मैनेजर-ऑर्गेनाइजर गिरफ्तार:SIT टीम ने दोनों को अलग-अलग राज्यों से पकड़ा; 19 सितंबर को हुई थी सिंगर की मौत

जुबीन गर्ग केस में मैनेजर-ऑर्गेनाइजर गिरफ्तार:SIT टीम ने दोनों को अलग-अलग राज्यों से पकड़ा; 19 सितंबर को हुई थी सिंगर की मौत



जुबीन गर्ग केस में मैनेजर-ऑर्गेनाइजर गिरफ्तार:SIT टीम ने दोनों को अलग-अलग राज्यों से पकड़ा; 19 सितंबर को हुई थी सिंगर की मौत
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में असम सीआईडी ​​की विशेष जांच टीम (SIT) ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत और मैनेजर सिद्धार्थ सरमा को गिरफ्तार किया है। टीम ने दोनों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है। एसआईटी टीम ने श्यामकानु महंत को बुधवार रात लगभग 12.30 बजे सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी ले जाया गया। वहीं, सिद्धार्थ सरमा को राजस्थान से पकड़ा गया, जिसके बाद उन्हें रातभर के लिए गुरुग्राम में रखा गया था। जल्द ही सिद्धार्थ को असम लाया जाएगा। असम पुलिस ने रविवार को इवेंट मैनेजर महंत के खिलाफ एक अलग जांच शुरू की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को मिले ऑफिशियल डॉक्यूमेंट से पता चला है कि इवेंट मैनेजर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में कथित तौर पर ऑर्गेनाइज्ड फाइनेंशियल क्राइम में शामिल होने और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए प्रॉपर्टी बनाने का आरोपी है। सीआईडी ने गुरुवार और शुक्रवार को छापेमारी के दौरान श्यामकानु के घर से अपराध सिद्ध करने वाले दस्तावेजों और समान के बंडल जब्त किए थे। जब्त की गई सामग्री में एक ही फर्म के नाम से जारी कई पैन कार्ड, कई कंपनियों और सरकारी ऑफिसों से जुड़ी लगभग 30 स्टाम्प सील, साथ ही कई कथित बेनामी संपत्तियों से जुड़े कागजात शामिल थे। सीआईडी ​​वर्तमान में गर्ग की मौत की जांच कर रही है, क्योंकि राज्य भर में 60 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। महंत सिंगापुर में पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के मुख्य ऑर्गेनाइजर हैं, जहां गायक परफॉर्म करने गए थे। इसके अलावा असमिया सांस्कृतिक प्रतीक के प्रबंधक सरमा सहित लगभग 10 अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। श्यामकानु पूर्व डीजीपी भास्कर ज्योति महंत के छोटे भाई हैं, जो वर्तमान में असम राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त हैं। उनके एक और बड़े भाई नानी गोपाल महंत हैं, जो गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति बनने से पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के शिक्षा सलाहकार थे। वही, जुबीन की पत्नी गरिमा सौकिया ने दावा किया कि उनके पति जुबीन गर्ग की मौत लापरवाही के कारण हुई। उन्हें वहां मौजूद सभी लोगों पर शक है और उनका परिवार जानना चाहते हैं कि जुबीन के साथ आखिरी पलों में क्या हुआ था। एनडीटीवी से बात करते हुए गरिमा ने कहा- ‘घटनास्थल पर जो लोग भी मौजूद थे, वो सब शक के दायरे में हैं। हमने एफआईआर दर्ज करवा दी है। हमें ऑर्गनाइजर, मैनेजर, टीम के लोग, सभी पर शक है। हमें अपनी कानूनी व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मुझे लगता है कि यह जांच सही तरीके से होगी। हमने तुरंत जांच का अनुरोध किया है। हम यह जानना चाहते हैं कि उस दिन असल में क्या हुआ था।’ गरिमा बताया कि जुबीन अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी होने के कारण शुरुआत से सिंगापुर में नॉर्थ इंडिया फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन ऑर्गेनाइजर और दोस्त श्यामकानु महांता के बार-बार बोलने पर वह जाने को तैयार हुए थे। जुबीन ने 38 हजार से ज्यादा गाने गाए थे जुबीन का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। वे असमिया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायक, संगीतकार, गीतकार, अभिनेता और निर्देशक रहे। इसके अलावा सिंगर ने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, आदि, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा समेत 40 भाषाओं और बोलियों में 38 हजार से ज्यादा गाना गए। जुबीन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे। बता दें कि 19 सितंबर को पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत हुई थी। वो वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए एक यॉट में गए हुए थे, जहां उन्होंने बिना लाइफ जैकेट के स्कूबा डाइविंग की, जिस दौरान उनकी मौत हो गई। शुरुआत में सामने आया कि उनकी मौत हादसे में हुई है। हालात संदिग्ध होने पर असम सरकार के निर्देश में इस मामले की जांच शुरू की गई।



Source link

Leave a Reply