soha ali khan public flashing italy incident | सोहा अली खान संग इटली में हुई थी गलत हरकत: पब्लिक प्लेस पर एक शख्स ने प्राइवेट पार्ट दिखाए थे, बोलीं- यह अक्सर होता है

soha ali khan public flashing italy incident | सोहा अली खान संग इटली में हुई थी गलत हरकत: पब्लिक प्लेस पर एक शख्स ने प्राइवेट पार्ट दिखाए थे, बोलीं- यह अक्सर होता है


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में बताया कि उनके साथ विदेश में एक परेशान करने वाली घटना हुई थी। उन्होंने कहा कि दिन के समय पब्लिक प्लेस पर एक आदमी ने उन्हें अपने प्राइवेट पार्ट दिखाए।

हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्हें पब्लिक में फ्लैश किया गया है, तो उन्होंने जवाब दिया, “इटली में, हां। वहां शायद यह अक्सर होता है। लेकिन दिनदहाड़े?

वहीं, जब उनसे पूछा गया इनका मकसद क्या होता है? तो उन्होंने कहा कि हम उनके बारे में ज्यादा सोचते नहीं हैं।

कास्टिंग काउच पर भी सोहा ने दी प्रतिक्रिया

एक्ट्रेस ने बातचीत में बॉलीवुड के कास्टिंग काउच को लेकर भी अपनी राय रखी।

उन्होंने कहा,”शायद मेरा बैकग्राउंड ही वजह रहा कि मै इससे बच गई। सबको लगता था कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं। शायद इसी कारण मुझे ऐसी कोई स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। मेरा ऐसा अनुभव नहीं रहा।”

बता दें कि सोहा की शादी एक्टर कुणाल खेमू से हुई है। 25 जनवरी 2015 को दोनों ने शादी की थी। शादी से पहले दोनों सात साल तक रिलेशनशिप में थे। कपल की एक बेटी इनाया है।

सोहा शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं और सैफ अली खान की बहन हैं।

सोहा शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं और सैफ अली खान की बहन हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा हाल ही में अमेजन प्राइम फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आई थीं। 2022 में वह जी5 की सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ और प्राइम वीडियो की सीरीज ‘हश हश’ में भी दिखीं।

बता दें कि सोहा ने 2004 में फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें ‘रंग दे बसंती’ (2006) और ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ (2006) जैसी फिल्मों से पहचान मिली। 2017 में उन्होंने ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’ किताब लिखी, जिसे 2018 में क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड मिला।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply