क्या होते हैं फीचर फोन, कैसे स्मार्टफोन से होते हैं बेहतर? यहां जानिए सब कुछ

क्या होते हैं फीचर फोन, कैसे स्मार्टफोन से होते हैं बेहतर? यहां जानिए सब कुछ



Feature Phone: आज के डिजिटल युग में जब हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, ऐसे में फीचर फोन को अक्सर पुरानी तकनीक समझ लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी लाखों लोग फीचर फोन का उपयोग करते हैं और कई मायनों में ये स्मार्टफोन से बेहतर भी साबित होते हैं? आइए जानते हैं फीचर फोन के बारे में पूरी जानकारी.

फीचर फोन क्या होते हैं?

फीचर फोन मोबाइल फोनों का वह बेसिक वर्ज़न है जिसमें कॉलिंग और मैसेजिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलती हैं. इनमें आमतौर पर फिजिकल कीपैड, छोटा डिस्प्ले और लिमिटेड बैटरी खपत होती है. हालांकि समय के साथ इनमें एफएम रेडियो, कैमरा, म्यूजिक प्लेयर और इंटरनेट (2G/3G) जैसी कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी जुड़ गई हैं.

फीचर फोन और स्मार्टफोन में अंतर

स्मार्टफोन एंड्रॉयड या iOS जैसे एडवांस्ड सिस्टम पर चलते हैं जबकि फीचर फोन का सॉफ्टवेयर सीमित होता है. स्मार्टफोन में हाई-स्पीड इंटरनेट और ऐप स्टोर से हजारों ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है वहीं फीचर फोन में केवल बेसिक इंटरनेट या प्री-लोडेड ऐप्स ही चलते हैं. फीचर फोन की बैटरी स्मार्टफोन की तुलना में कई गुना ज्यादा चलती है. फीचर फोन बेहद सस्ते होते हैं जबकि स्मार्टफोन की कीमत कुछ हज़ार से लेकर लाखों तक हो सकती है.

फीचर फोन के फायदे

एक बार चार्ज करने पर फीचर फोन कई दिनों तक चलता है जो स्मार्टफोन में संभव नहीं है.

कम कीमत में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा जो आम लोगों के लिए बेहद उपयोगी है.

फीचर फोन आसानी से गिरने या झटके सहने पर भी काम करते रहते हैं.

फीचर फोन ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते जिससे खर्च कम होता है.

बुजुर्गों और तकनीक से ज्यादा परिचित न होने वाले लोगों के लिए यह बेहद आसान विकल्प है.

स्मार्टफोन के मुकाबले कहां पीछे रह जाते हैं?

फीचर फोन की सबसे बड़ी कमी यह है कि इनमें हाई-स्पीड इंटरनेट और एडवांस्ड ऐप्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. सोशल मीडिया, ऑनलाइन पेमेंट, वीडियो कॉलिंग, स्ट्रीमिंग और गेमिंग जैसी सुविधाओं के लिए स्मार्टफोन ही जरूरी है. इसके अलावा स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग और प्रोफेशनल कामों के लिए बेहतर विकल्प है.

क्या फीचर फोन स्मार्टफोन से बेहतर हैं?

इस सवाल का जवाब पूरी तरह आपकी ज़रूरतों पर निर्भर करता है. अगर आप सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग करना चाहते हैं तो फीचर फोन आपके लिए बेहतर और किफायती विकल्प हैं. लेकिन अगर आपका काम इंटरनेट, सोशल मीडिया या डिजिटल पेमेंट से जुड़ा है तो स्मार्टफोन आपके लिए ज़रूरी है.

यह भी पढ़ें:

इंटरनेट यूज़र्स सावधान! Cookies एक्सेप्ट करने से होता है बड़ा खेल, जानिए कैसे होता है नुकसान



Source link

Leave a Reply