Sonam and Anand Ahunja are going to become parents for the second time. | दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं सोनम और आनंद आहूजा!: 40 की उम्र में दूसरे बच्चे का करेंगी वेलकम, जल्द ही प्रेग्नेंसी को ऑफिशियल करेंगी एक्ट्रेस

Sonam and Anand Ahunja are going to become parents for the second time. | दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं सोनम और आनंद आहूजा!: 40 की उम्र में दूसरे बच्चे का करेंगी वेलकम, जल्द ही प्रेग्नेंसी को ऑफिशियल करेंगी एक्ट्रेस


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस वक्त सोनम अपनी प्रेगनेंसी की सेकंड ट्राइमेस्टर में हैं। खबरों की माने तो वो जल्द ही अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती हैं।

पिंकविला में छपी खबर के अनुसार, शादी के सात साल बाद सोनम और उनके बिजनेसमैन पति आनंद अहूजा अपना दूसरा बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं। कपूर और आहूजा दोनों ही फैमिली नए मेहमान की स्वागत की तैयारियों में लगा हुआ है। हालांकि, अब तक सोनम या उनके पति के तरफ से कोई भी हिंट नहीं दिया गया है।

सोनम और आनंद की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

सोनम और आनंद की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

बता दें कि साल 2016 में पिता अनिल कपूर के 60वें जन्मदिन पर सोनम ने आनंद आहूजा के साथ अपनी रिलेशनशिप को पब्लिकली एक्सेप्ट किया था। लंबे समय की डेटिंग के बाद एक्ट्रेस ने साल 2018 में आनंद आहूजा से शादी की थी। शादी के बाद दोनों ने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी।

शादी के चार साल बाद सोनम ने बेटे वायु को जन्म दिया था। सोनम पति आनंद और बेटे वायु के साथ अधिकांश समय लंदन में रहती हैं। कपल ने अपने बेटे वायु को मीडिया और पैपराजी से दूर रखा है। समय-समय पर एक्ट्रेस अपनी मैटरनिटी जर्नी और बेटे वायु की फोटो शेयर करते रहती हैं। हालांकि, उन फोटोज में वायु का चेहरा रिवील नहीं होता है।

सोनम ने 20 अगस्त 2022 को बेटे को जन्म दिया था।

सोनम ने 20 अगस्त 2022 को बेटे को जन्म दिया था।

एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म ‘ब्लाइंड’ में देखा गया था। वहीं, आनंद आहूजा फैशन ब्रांड Bhane के मालिक हैं। उन्होंने व्हार्टन बिजनेस स्कूल (यूएस) से पढ़ाई की है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply