25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल पर 1 अगस्त को रिलीज किया गया था।
पिछले महीने एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल पर रिलीज हुई थी। इस मॉडल में कोई भी 100 रुपए में फिल्म देख सकता है।
हाल ही में आमिर खान ने बताया कि उन्हें फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपए की ओटीटी डील का ऑफर भी मिला था। वहीं, यूट्यूब पर मिले रिस्पॉन्स को लेकर आमिर ने कहा कि उनकी फिल्म ने सामान्य बिजनेस से 20 गुना ज्यादा कमाई की।
गेम चेंजर्स पॉडकास्ट में आमिर ने कहा, “यूट्यूब की पॉलिसी है कि वह पे-पर-व्यू रिलीज के लिए व्यूज की संख्या नहीं बताता। मैं इसका सम्मान करता हूं, लेकिन पे-पर-व्यू बिजनेस अभी शुरुआती दौर में है। इस समय तक हमने सामान्य कमाई से 20 गुना ज्यादा कमाया है, जो अपने आप में बड़ी बात है, लेकिन अगर इसे सीधी संख्याओं में देखें, तो यह 125 करोड़ रुपए की स्ट्रीमिंग डील छोड़ने जितना फायदेमंद नहीं है।”

आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म सितारे जमीन पर में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं।
हालांकि, आमिर ने आगे यह भी कहा, “अगर आप इसे ऐब्सौल्यूट नंबर्स में देखें, तो क्या यह 125 करोड़ छोड़ने लायक है? नहीं, इसकी तुलना उस ऑफर से नहीं की जा सकती, लेकिन मैं मानता हूं कि यह अभी एक प्रक्रिया है, वर्क इन प्रोग्रेस है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी शुरुआत है। इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि जो शिकायत मुझे हमेशा मिलती थी कि मेरी फिल्म सबके लिए उपलब्ध नहीं होती, अब वह खत्म हो गई है। इस मॉडल से मेरी फिल्म भारत की बड़ी आबादी तक पहुंच सकी है।”

आमिर ने कहा कि उन्हें ओटीटी से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं अपनी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म को नहीं बेचूंगा। ऐसा क्यों करूंगा? मेरी समस्या सिर्फ उस समय अवधि से है (थिएटर और स्ट्रीमिंग रिलीज के बीच आठ हफ्ते का अंतर)। इसके अलावा, दुनिया भर में जो पे-पर-व्यू मॉडल की विंडो है, वह हमारे यहां नहीं थी। मेरी कोशिश है कि उसके लिए एक नया विकल्प खोला जाए ताकि फिल्म का सही तरीके से उपयोग हो सके। मुझे ओटीटी से कोई दिक्कत नहीं है। मैं खुद भी ओटीटी पर देखता हूं।”