Complaint filed against Atrangi Re actress Dimple, housemaid claim, actress tried to film her without clothes | अतरंगी रे एक्ट्रेस डिंपल के खिलाफ शिकायत दर्ज: नौकरानी ने लगाए अभद्रता-मारपीट के आरोप, कहा- निर्वस्त्र वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की

Complaint filed against Atrangi Re actress Dimple, housemaid claim, actress tried to film her without clothes | अतरंगी रे एक्ट्रेस डिंपल के खिलाफ शिकायत दर्ज: नौकरानी ने लगाए अभद्रता-मारपीट के आरोप, कहा- निर्वस्त्र वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस डिंपल हयाती के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। ये शिकायत उनकी नौकरानी ने दर्ज करवाई है और आरोप लगाए हैं कि एक्ट्रेस ने पति के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और उनका बिना कपड़ों के वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की।

सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता का नाम प्रियंका बीबर (22 साल) है, जो ओडिशा की रहने वाली है। प्रियंका, श्री साई गुडविल सर्विसेज के जरिए सितंबर में काम की तलाश में हैदराबाद आई थीं। यहां कंपनी ने उन्हें एक्ट्रेस डिंपल हयाती के घर काम पर लगवाया था।

डिंपल और उनके पति डेविड के घर में काम करते हुए प्रियंका के साथ बदसलूकी की गई। उन्हें लगातार गालियां दी जाती थीं और ठीक तरह खाना भी नहीं दिया जाता था। कपल लगातार उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता था। एक झगड़े के बाद कपल ने उन्हें कहा कि वो उनके जूतों के बराबर भी नहीं हैं।

डिंपल हयाती।

डिंपल हयाती।

29 सितंबर को प्रियंका और डिंपल के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई, जो जल्द ही बड़े झगड़े में तब्दील हो गई। कपल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें और परिवार को मारने की धमकी दी। प्रियंका ने डरकर जब ये सब रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल निकाला तो डेविड ने उनका फोन छीनकर तोड़ दिया। कपल लगातार उन पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे।

प्रियंका ने पुलिस शिकायत में बताया है कि झगड़े और मारपीट से उनके कपड़े फट चुके थे। इस समय कपल ने उनका निर्वस्त्र वीडियो बनाने की कोशिश की। प्रियंका ने जैसे-तैसे श्री साई गुडविल सर्विस से संपर्क किया और कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

बताते चलें कि डिंपल हयाती साउथ एक्ट्रेस हैं। साल 2017 में उन्होंने तेलुगु फिल्म गल्फ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो फिल्म अतरंगी रे में नजर आई हैं। फिल्म में उन्होंने धनुष की मंगेतर मंदाकिनी का रोल निभाया था। डिंपल फिल्म देवी 2, खिलाड़ी, यूरेका और वीरामाई वागई सूदम में काम कर चुकी हैं।



Source link

Leave a Reply