मेरी मम्मी नू पसंद नहीं तू… फेम बॉलीवुड सिंगर सुनंदा शर्मा और म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल की कन्ट्रोवर्सी पिछले समय में काफी सुर्खियों में रही। यह मामला सीएम हाउस पंजाब भगवंत मान तक पहुंच गया था। अब सुनंदा शर्मा ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें
.

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट।
सुनंदा शर्मा ने अपनी पोस्ट में मुख्य रूप से चार प्वाइंट उठाएं हैं…
दोबारा जर्नी शुरू करने के लिए हौसला चाहिए
सुनंदा शर्मा ने पोस्ट में आगे लिखा है कि “एक बात कहनी थी… जब आप बहुत कुछ फेस करने के बाद दोबारा अपनी जर्नी शुरू करते हैं, तो उसके लिए बहुत हौसला चाहिए होता है। आपको बहुत मजबूत बनना पड़ता है। हर किसी के पास ऐसा विकल्प नहीं होता।”
मैं अपने आप से इंस्पायर हूं
“मैं अपने आप से ही बहुत इंस्पायर हूं। जैसे मैंने सब कुछ ग्रेस और आप सबकी सपोर्ट से हैंडल कर लिया, यह हर कोई नहीं कर सकता। यह रास्ता आसान नहीं था।”
वाहेगुरु ने हमेशा साथ दिया
“मुझे लड़ना हमेशा बुरा लगता है, लेकिन मेरे हिस्से में आखिर लड़ाई ही आती है अपने हक, परिवार और आजादी के लिए। पर मेरे अंग-संग मेरे वाहेगुरु जी ने हमेशा साथ दिया, मुझे कभी झुकने नहीं दिया।”
फायदे के लिए दिया जाता है साथ
“यहां किसी से कोई उम्मीद मत रखना। लोग सिर्फ उसी वक्त साथ देते हैं, जब उन्हें आपसे कोई फायदा होता है।”
ऊपर वाले से ही आशा रखो
“जो मैंने सबसे बड़ी बात सीखी है, वह यह है कि आशा रखो, लेकिन सिर्फ ऊपर वाले से। उसके पास किसी चीज की कमी नहीं है। मैंने यह भी सीखा है कि मेरी किस्मत बहुत अच्छी है। मेरे मालिक ने खुद मुझे सारे रास्ते दिखाए हैं। मेरी दुआ और प्यार उस हर बच्चे के साथ है जो अच्छे नियमों से मेहनत करके आगे बढ़ रहा है।

सुनंदा शर्मा की गाड़ी की लंदन में हुई थी तोड़फोड़। फाइल फोटो
सुनंदा शर्मा पिछले दिनों इस वजह से सुर्खियों में
1. सुनंदा शर्मा का प्रोडयूसर पिंकी धालीवाल के साथ विवाद हो गया था। सुनंदा शर्मा ने उस पर वित्तीय शोषण का आरोप लगाया था। मामला मोहाली थाने में पहुंचा। इसके बाद पिंकी धालीवाल की अरेस्ट तक हुई। मामला सीएम भगवंत मान तक पहुंचा था। इसके बाद मामला हाईकोर्ट तक गया। बाद में दोनों पक्षों मामला सुलझ गया था। 2. चार महीने पहले सुनंदा शर्मा लंदन गई थी। वहां पर उनकी जगुआर कार में तोड़फोड़ की गई। कार का पिछला शीशा तोड़कर चोर महंगे बैग और अटैची चोरी कर ले गए। सिंगर इन दिनों लंदन में किसी काम से पहुंची हैं। इसका भी उन्होंने खुद वीडियो शेयर किया। पंजाब में आ गई बाढ़ में भी वह डटी रही।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ म्यूजिक वीडियो
सुनंदा शर्मा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का नामी चेहरा है। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ म्यूजिक वीडियो “बारिश की जाए में” अभिनय किया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ। इसके अलावा, सुनंदा, सलमान खान के शो बिग बॉस में भी गेस्ट बनकर जा चुकी हैं, जहां सलमान ने उनके गानों की जमकर तारीफ की थी।
उनका गाना ‘बारिश की जाए’ यूट्यूब पर 680 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जो अब तक का उनका सबसे सफल गाना है। वहीं, ‘मम्मी नू पसंद नहीं तू’ को 326 मिलियन, ‘चंडीगढ़ का छोकरा को’ 48 मिलियन और ‘दूजी बार प्यार होया’ को 12 मिलियन व्यूज मिले।