13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बुधवार को अहमदाबाद में प्रैक्टिस करते भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल।
टाइम मैगजीन ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को दुनिया के 100 उभरते सितारों की लिस्ट में शुमार किया है। जायसवाल TIME 100 Next में शामिल दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। 23 साल के इस बल्लेबाज ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस लिस्ट में अपना नाम आने पर खुशी जाहिर की।
यशस्वी ने X पर पोस्ट लिखा, ‘क्या शानदार समय है! मुझे साल 2025 की टाइम 100 नेक्स्ट की सूची में भविष्य को आकार देने वाले लीडर्स के साथ शामिल किया गया है। इस पर मुझे गर्व है। यह मुझे याद दिलाता है कि मैं कितनी दूर आ गया हूं और कितना आगे जाना चाहता हूं।’

यशस्वी ने इस पोस्ट के जरिए खुद को टाइम 100 नेक्स्ट की सूची में शामिल करने की जानकारी दी।
यशस्वी जायसवाल इस समय अहमदाबाद में है। उन्हें 2 अक्टूबर से वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। बुधवार को यशस्वी ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।
क्या है TIME 100 Next
यह हर साल जारी होने वाली सूची है, जिसे TIME मैगजीन पब्लिश करती है। यह लिस्ट ऐसे उभरते लीडर्स, इनोवेटर्स, आर्टिस्ट और चेंज मेकर्स को पहचान देती है, जो अभी स्ट्रीम लाइन में नहीं हैं। लेकिन भविष्य में अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी साबित हो सकते हैं।