क्या एशिया कप विवाद के बीच नहीं होगा भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच? 5 अक्टूबर को शेड्यूल है ‘महामुकाबला’

क्या एशिया कप विवाद के बीच नहीं होगा भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच? 5 अक्टूबर को शेड्यूल है ‘महामुकाबला’



28 सितंबर को एशिया कप समाप्त हो गया था, जिसके फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. उसके बाद ट्रॉफी विवाद निरंतर चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 शुरू हो चुका है. टीम इंडिया ने पहले मैच में श्रीलंका को 59 रनों से हराया और अब उसे 5 अक्टूबर को पाकिस्तान (IND vs PAK Next Match) से भिड़ना है. सवाल उठने लाजिमी हैं कि, क्या एशिया कप विवाद का वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाक मैच पर कोई असर पड़ेगा.

मैनेजमेंट और आयोजकों की दृष्टि से देखें तो एशिया कप और वर्ल्ड कप दो बिल्कुल अलग-अलग टूर्नामेंट हैं. एशिया कप का आयोजन ACC करवाता है, जबकि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट ICC के अंडर आता है. इस दृष्टि से एशिया कप विवाद का भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच पर असर नहीं पड़ना चाहिए. हालांकि भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते बहुत खराब हालत में हैं. इसका असर वर्ल्ड कप मैच पर हो सकता है, संभव है कि महिला टीमें भी हैंडशेक ना करें.

क्या रद्द हो सकता है मैच?

दरअसल बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया बीबीसी से बातचीत में यह सब स्पष्ट कर चुके हैं कि महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाक मैच कोलंबो में खेला जाएगा. सैकिया ने यह भी साफ किया कि भारतीय टीम उन सभी नियमों का पालन करेगी जो मार्लीबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की गाइडलाइंस के अंतर्गत आते हैं. सैकिया के इस बयान से भारत-पाक मैच रद्द होने की सारी संभावनाएं खत्म हो गई हैं.

अंतर्राष्ट्रीय महिला वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिनमें हर बार टीम इंडिया जीती है. प्रत्येक मौके पर वनडे मैचों में भारत को पाक टीम पर बहुत बड़ी जीत मिली है.

यह भी पढ़ें:

BCCI सचिव ने पाकिस्तान को बताया ‘दुश्मन’, भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच पर बयान से चौंकाया

एशियाई चैंपियन टीम इंडिया ने जमकर किया अभ्यास, कल वेस्टइंडीज से है पहला टेस्ट; देखें किस-किस ने बहाया पसीना



Source link

Leave a Reply