Haryanvi dancer Sapna Choudhary’s mother passes away | हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मां का निधन: लीवर की बीमारी से पीड़ित थीं, दिल्ली में किया गया अंतिम संस्कार – gurugram News

Haryanvi dancer Sapna Choudhary’s mother passes away | हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मां का निधन: लीवर की बीमारी से पीड़ित थीं, दिल्ली में किया गया अंतिम संस्कार – gurugram News


हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी अपनी मां के साथ- फाइल फोटो।

हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी का निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से पीलिया की बीमारी से जूझ रही थीं और दिल्ली के द्वारका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं।

.

इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और मंगलवार रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार को नीलम का अंतिम संस्कार नजफगढ़ के श्मशान घाट पर किया गया। इसमें सपना चौधरी, उनके पति वीर साहू और परिवार के करीबी सदस्य मौजूद रहे।

मां की मौत से परेशान और दुखी सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी ब्लैक कर दी है।

मां की मौत से आहत सपना ने अपनी प्रोफाइल फोटो हटाकर एक काले रंग की ब्लैंक तस्वीर लगा दी है।

मां की मौत से आहत सपना ने अपनी प्रोफाइल फोटो हटाकर एक काले रंग की ब्लैंक तस्वीर लगा दी है।

नीलम को थी लीवर की गंभीर समस्या नीलम चौधरी लंबे समय से लीवर संबंधी दिक्कतों से परेशान थीं। डॉक्टर लीवर ट्रांसप्लांट की संभावना पर विचार कर रहे थे, लेकिन संक्रमण बढ़ने से हालत और खराब हो गई।

बेटी के संघर्ष में हमेशा बनीं सहारा सपना चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें धमकी मिली थी, तो मां नीलम ने 15 दिन तक घर में छिपाकर रखा था। संघर्ष के दिनों में भी वे बेटी की सबसे बड़ी ताकत बनीं।नीलम चौधरी नजफगढ़ की दुर्गा विहार कॉलोनी में रहती थीं। 2020 में जब सपना चौधरी ने शादी की थी, तब इसकी पुष्टि भी नीलम ने मीडिया से की थी।

मदर्स डे पर सपना ने अपनी मां के लिए एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया था।

मदर्स डे पर सपना ने अपनी मां के लिए एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया था।



Source link

Leave a Reply