5 मिनट पहलेलेखक: वर्षा राय
- कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 के घर में इस सीजन का सबसे बड़ा ड्रामा तब हुआ जब फैंस के चहेते और सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार को अचानक एविक्ट कर दिया गया। उनकी इस एविक्शन ने न केवल उनके फैंस बल्कि उनके करीबी दोस्तों को भी हैरान कर दिया। खास बात यह है कि एल्विश यादव जैसे उनके दोस्त भी इस फैसले को ‘अनफेयर’ बताते हुए खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में आवेज ने इस एविक्शन की वजहों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन पर लगे दिलफेंक आशिक होने के आरोप और ‘धंधा’ करने वाले कमेंट्स ने उनके बिग बॉस सफर को प्रभावित किया।
सवाल- आवेज, आपके लिए ये एविक्शन कितना शॉकिंग रहा? आपके फैंस और दोस्त एल्विश यादव ने भी इसे ‘अनफेयर’ बताया है।
आवेज- जितना शॉकिंग ये सबके लिए था, उससे कई गुना ज्यादा मेरे लिए रहा। आप सोच भी नहीं सकते। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी जल्दी एविक्ट हो जाऊंगा। उस वक्त तो मैं बस यही सोच रहा था कि “ये कैसे हो सकता है? मुझे कैसे वोट कम मिले?” मैं सन रह गया था। मेरे हिसाब से मेरी जगह नीलम या जीशान को एविक्ट होना चाहिए था। प्रणीत और अशनूर बहुत अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन मैं भी कम नहीं था। जब मैं घर से निकला, तो नगमा तक ने मुझसे कहा कि मैं अच्छा खेल रहा था। सोशल मीडिया पर मैं ट्रेंड कर रहा था।

बिग बॉस के घर से निकले आवेज दरबार ने कहा, “मेरे फैंस के साथ मेरा एविक्शन मेरे लिए भी शॉकिंग था”
सवाल- इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 12 मिलियन सब्सक्राइबर के बाद भी एविक्शन, क्या आपकी कोई गेम स्ट्रैटजी फेल हो गई?
आवेज- देखिए, जब तक आप किसी को जानते नहीं, आप बिग बॉस के घर में उनसे कैसे लड़ सकते हैं? पहले हफ्ते तो सभी अच्छे से घुल-मिलकर रह रहे थे। बसीर के साथ मेरी लड़ाई आप सबने देखी होगी कि मैंने पंगा नहीं लिया, वो खुद आया, और फिर उसे मुंहतोड़ जवाब भी मिला। मैंने उसे पूरी तरह से डॉमिनेट किया। अगर कोई कहे कि मैं स्टैंड नहीं लेता, तो ये सरासर गलत है। मैंने हर मुद्दे पर स्टैंड लिया था,चाहे वो नगमा से जुड़ा हो। उल्टा, इन लोगों को मेरे फैंस से डर लगता था, इसलिए मुझे बदनाम करने की स्ट्रैटजी बनाई गई। चाहे वो सेकेंड वीकेंड में बशीर से लड़ाई हो या बजाज के साथ टास्क,मैंने हर जगह खुद को साबित किया।
सवाल- बिग बॉस के घर में आप पर दो बड़े आरोप लगे,एक दिलफेंक आशिक का, और दूसरा ‘धंधा देता हूं इसलिए आवेज पंगा नहीं लेता’। इस पर आपका क्या कहना है?
आवेज- जो खुद को ‘सबसे बड़ा फ्लर्ट’ कहता है, जब वही बातें मैंने उसे बोल दीं तो उसे तकलीफ हो गई। मैं बसीर की बात कर रहा हूं।जब उसने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं लड़कियों को डीएम करता हूं, तो मैंने साफ कहा “अगर हिम्मत है तो चैट्स दिखा!” और जहां तक शुभी जोशी की बात है वो तो सिर्फ एक मुद्दा लेकर वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए कोशिश कर रही है। मैं बहुत कुछ दिखा सकता हूं, लेकिन मैं इनकी तरह नहीं गिरूंगा। मैं बसीर की पीआर टीम को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर मेरी नेगेटिव पब्लिसिटी जारी रही, तो मैं भी चुप नहीं बैठूंगा।

सवाल- अमाल मलिक को ‘दोगला’ कहा गया, गौहर खान ने भी उन्हें लताड़ा। आप क्या कहेंगे उनके गेम के बारे में?
आवेज- अमाल दोगले नहीं, बल्कि खोखले हैं। मैंने दोस्त समझकर उन्हें समझाया था कि ये लोग सांप हैं, पर मुझे नहीं पता था कि मैं खुद एक सांप से बात कर रहा हूं। गौहर खान ने भी मुझसे कहा कि अमाल पर भरोसा करना बेवकूफी थी और यही मेरी सबसे बड़ी गलती रही। जहां तक ‘धंधे’ वाली बात है, उसने कुछ दिन बाद मुझसे माफी भी मांगी थी जो साबित करता है कि वो खुद जानता है कि वो गलत था।
सवाल- नगमा आपके रोमांटिक प्रपोजल का इंतजार कर रही हैं। क्या प्लान है आपका?
आवेज- अभी तो हम दोनों एक लंबी वेकेशन पर जाएंगे और वहां देखेंगे क्या करना है। उसे अब भी ये बात याद है कि जब मैंने प्रपोज किया था, तो उसने लिपस्टिक नहीं लगाई थी। जो मेरी नहीं उसके गलता ही। आगे चलकर कुछ और स्पेशल जरूर करेंगे।

जल्द ही नगमा और आवेज निकाह करेंगे,बिग बॉस से निकलने के बाद तैयारी शुरू
सवाल- अगर आप एविक्ट नहीं होते, तो किस कंटेस्टेंट को एविक्ट होते देखना चाहते?
आवेज- मैं चाहता था कि उस पूरी ‘बुली गैंग’ को बाहर किया जाए। जिसमें हैं अमाल, शहबाज, नीलम, तानिया, और फरहाना। मेरा बस चलता तो मैं फरहाना को तीन बार घर में लाकर फिर बाहर फेंकता।
सवाल- आपके हिसाब से बिग बॉस 19 की ट्रॉफी कौन ले जाएगा?
आवेज- मेरी दिल से यही दुआ है कि ट्रॉफी हमारी टीम में से किसी एक को मिले। मेरे हिसाब से इसके सबसे हकदार हैं बजाज, प्रणीत, गौरव, मृदुल, नेहल, कुनिका जी, और अशनूर। इनमें से ही किसी को ट्रॉफी मिलनी चाहिए।