aahana kumra spoke on bonding between pawan singh and dhanashree verma | ‘धनश्री को बहुत पसंद करते थे पवन सिंह’: आहाना कुमरा बोलीं- दोनों का रिश्ता बहुत स्वीट था, एक-दूसरे से सब कुछ शेयर करते थे

aahana kumra spoke on bonding between pawan singh and dhanashree verma | ‘धनश्री को बहुत पसंद करते थे पवन सिंह’: आहाना कुमरा बोलीं- दोनों का रिश्ता बहुत स्वीट था, एक-दूसरे से सब कुछ शेयर करते थे


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिएलिटी शो राइज एंड फॉल से एक्ट्रेस आहाना कुमरा बाहर हो चुकी हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने धनश्री और पवन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पवन और धनश्री का रिलेशनशिप काफी अच्छा है।

फिल्मी ज्ञान से इंटरव्यू में आहाना कुमरा से पूछा गया कि अरबाज पटेल, धनश्री और पवन सिंह के बीच कोई लव ट्राएंगल था? इस पर आहाना ने कहा, ये सवाल आप उनसे पूछें मुझसे क्यों पूछ रहे हैं। मैं तो तब बेसमेंट में चली गई थी। मैं ट्रंक कॉल पर उनसे बात करती थी। हालांकि धनश्री और पवन सिंह की बॉन्डिंग अच्छी थी।

आहाना ने कहा- उनका बॉन्ड बहुत स्वीट था। वो धनश्री को बहुत पसंद करते थे। उन दोनों का इतना अच्छा रिलेशनशिप रहा कि धनश्री पवन जी के साथ अपनी चीजें शेयर करती थी और पवन भी अपनी बातें धनश्री को बताते थे। तो यह अच्छी बात है।

आहाना ने पवन सिंह को ट्रस्टी के बेटे कहकर टॉन्ट किया था। इस पर दोनों की लड़ाई भी हो गई थी। इस आहाना ने कहा, मुझे नहीं लगता वो बात इतनी बड़ी थी, जितनी बना दी गई थी। उस समय मैं बहुत अकेला फील कर रही थी, सब मुझ पर चढ़े हुए थे। कोई मुझसे नहीं पूछ रहा था कि आपने क्या कहा। सब एक ही इंसान का पक्ष ले रहे थे, कोई मुझसे नहीं पूछ रहा था कि क्या हुआ, आपने क्या कहा।

मुझे तब लग रहा था कि ऐसा मैंने क्या कह दिया था कि सब मुझपर कूद रहे हैं। क्योंकि कुछ कहा होता तो मेकर्स भी उस मौके को दिखाने से नहीं चूकते। मैं तब बहुत कंफ्यूज थी ये लोग कौन सी बात कर रहे हैं। तब वो पल आया जब मैं फूट पड़ी लेकिन तब भी मैंने कोई गाली-गलौच नहीं की। हां एक शब्द कहा जिसका तूल बन गया। लेकिन वो इतना बुरा नहीं था। उससे ज्यादा बुरी चीजें मेरे बारे में कही गई हैं। तब ये लोग कहां रहते हैं जब मुझे बातें सुनाई जाती हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply