Abhishek Sharma Sister Marriage ; Missing Wedding Match VIP Guest | Amritsar | बहन की शादी मिस कर सकते हैं अभिषेक शर्मा: आज अमृतसर में लावां फेरे, लुधियाना से सुबह 8 बजे बारात रवाना होगी, CM भी आएंगे – Amritsar News

Abhishek Sharma Sister Marriage ; Missing Wedding Match VIP Guest | Amritsar | बहन की शादी मिस कर सकते हैं अभिषेक शर्मा: आज अमृतसर में लावां फेरे, लुधियाना से सुबह 8 बजे बारात रवाना होगी, CM भी आएंगे – Amritsar News


अभिषेक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बहन कोमल व जीजा लोविश का स्वागत करते हुए।

पंजाब के अमृतसर में भारत के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा आज विवाह के बंधन में बंधेंगी। वह लुधियाना के हौजरी कारोबारी लोविश ओबरॉय के साथ लावां फेरे लेंगे। शादी समारोह वह फेस्टिन रिजॉर्ट में होगा। जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे लुधियाना

.

अभिषेक शर्मा बहन की शादी को मिस कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक वह कानपुर में प्रैक्टिस के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि परिवार इसे लेकर अभी तक कुछ नहीं कह रहा। जिसके चलते सस्पेंस बरकरार है।

दरअसल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान भारत मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। पहला टी-20 मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

30 सितंबर को लुधियाना में शगुन कार्यक्रम में अभिषेक शर्मा डांस करते दिखे थे।

30 सितंबर को लुधियाना में शगुन कार्यक्रम में अभिषेक शर्मा डांस करते दिखे थे।

कार्यक्रम में सुरक्षा कड़ी उधर, शादी को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रिजार्ट के पास थ्री लेयर सुरक्षा घेरा बनाया गया है। बाहर जहां पुलिस बल तैनात है, वहीं अंदर प्राइवेट सिक्योरिटी ने जिम्मेदारी संभाल रखी है।

गुरुद्वारे में दोपहर 12 बजे होंगे लावां फेर कोमल की ये शादी सिख रीति-रिवाज से हो रही है। क्योंकि दूल्हा लोविश ओबरॉय सिख परिवार से हैं। लावां की रस्म वेरका बाइपास पर स्थित गुरुद्वारा बाबा श्री चंद जी टाहली साहिब में होगी। लावों के लिए दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित किया गया है। जहां सिर्फ परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। तकरीबन 1 बजे लावों के बाद परिवार पैलेस के लिए रवाना हो जाएगा।

कोमल और लोविश ओबेरॉय की रिसेप्शन के लिए अमृतसर के रिजॉर्ट फेस्टन में फूलों से सजाया गया पंडाल।

कोमल और लोविश ओबेरॉय की रिसेप्शन के लिए अमृतसर के रिजॉर्ट फेस्टन में फूलों से सजाया गया पंडाल।

रिजॉर्ट में पंडाल फूलों से सजाया फिस्टन रिजॉर्ट में इंडोर और आउटडोर में फंक्शन आयोजित किए जाते हैं। इस शादी को ओपन एयर यानी आउटडोर में आयोजित किया जा रहा है। एक भव्य पंडाल तैयार किया गया है, जहां दो ट्रक फूलों से सजावट की गई है। 500 के करीब गेस्ट को न्योता दिया गया है। जिनमें IAS, IPS अधिकारियों के साथ राजनेता, फिल्म व म्यूजिक इंडस्ट्री की हस्तियां शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन की लव स्टोरी:लुधियाना के कारोबारी मंगेतर बोले- पार्टी में मिले, 4 साल में दोस्ती-प्यार हुआ, अमृतसर में कल शादी

पंजाब के अमृतसर में रहने वाले इंडिया के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की डॉक्टर बहन कोमल शर्मा और लुधियाना के हौजरी कारोबारी लोविश ओबरॉय कल (3 अक्टूबर) अमृतसर में शादी करेंगे। यह चट मंगनी पट ब्याह नहीं, बल्कि लव कम अरेंज मैरिज होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि दोनों कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Leave a Reply