स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में अंडर-19 खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। रोहित हाल ही में बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे। जो पहले एनसीए (NCA) के नाम से जाना जाता था।
यहां पहुंचकर रोहित ने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। हिटमैन ने उनके साथ अपना अनुभव बांटा। BCCI ने शनिवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इससे जुड़ी कुछ फोटोज शेयर की। फिलहाल, अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है, जहां आज पहला वनडे खेला जा रहा है।
एक फोटो में रोहित अंडर-19 प्लेयर्स के साथ पोज कर रहे हैं। फोटो में बिहार के 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं। उनके अलावा मुंबई के बैटर आयुष म्हात्रे भी दिख रहे हैं।
अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जा रहा है। सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार (24 सितंबर) को होगा, जबकि तीसरा वनडे मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टकराएंगी। सीरीज का पहला फोर-डे टेस्ट मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

इंडिया अंडर-19 टीम आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान। स्टैंडबाय खिलाड़ी: युधजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, अर्नव बुग्गा।
वैभव सबसे कम उम्र में IPL डेब्यू करने वाले प्लेयर वैभव ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में IPL में डेब्यू किया था, जो कि IPL इतिहास में सबसे कम उम्र का डेब्यू करने वाला खिलाड़ी है। उन्होंने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। वैभव ने अपने डेब्यू मैच में 20 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। पहले यह रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन के नाम था। उन्होंने 16 साल 157 दिन में डेब्यू किया था।
——————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशिया कप में आज फिर भारत vs पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप में जीत की हैट्रिक बना चुकी भारतीय टीम आज सुपर-4 राउंड में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया था। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 पर होगा। पढ़ें पूरी खबर…