ENG vs SA in Women’s World Cup today | विमेंस वर्ल्ड कप में आज ENG Vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्या जारी रहेगा इंग्लैंड का दबदबा; ब्रिट्स और एक्लेस्टोन पर रहेंगी निगाहें

ENG vs SA in Women’s World Cup today | विमेंस वर्ल्ड कप में आज ENG Vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्या जारी रहेगा इंग्लैंड का दबदबा; ब्रिट्स और एक्लेस्टोन पर रहेंगी निगाहें


स्पोर्ट्स डेस्क34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का चौथा मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा। मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा। इंग्लैंड ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में एलिस कैप्सी और एम्मा लैम्ब ने अर्धशतक लगाए और सारा ग्लेन ने 5 विकेट लिए। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका विमेंस ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इस मैच में साउथ अफ्रीका की तजमिन ब्रिट्स और इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन के बीच टक्कर रहेगी।

मैच डिटेल्स विमेंस वनडे वर्ल्ड कप-2025 ENG Vs SA बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी दोपहर 3:00 बजे से

हेड-टू-हेड में इंग्लैंड आगे इंग्लैंड विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस के बीच अब तक 46 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड ने 35 मैच जीते। वहीं साउथ अफ्रीका विमेंस ने 10 मैच में जीत हासिल की है। पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में भी इंग्लैंड आगे हैं। टीम ने 8 मैच अपने नाम किए है।

इस साल एमी जोन्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए इंग्लैंड के लिए 2025 में विकेटकीपर एमी जोन्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 9 मैच खेले जिसमें 2 शतक की मदद से 410 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 92 का रहा। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में सोफी एक्लेस्टोन टॉप बॉलर रही। उन्होंने 6 मैच में 4.25 की शानदार इकोनॉमी में 12 विकेट चटकाए।

ब्रिट्स साउथ अफ्रीका की टॉप प्लेयर वनडे में इस साल साउथ अफ्रीका के लिए तजमिन ब्रिट्स सबसे कामयाब बैटर रही। ब्रिट्स ने 9 मैचों में करीब 92 की औसत से 643 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और एक फिफ्टी भी लगाई है। ब्रिट्स का बेस्ट स्कोर नाबाद 171 रन है।

बॉलिंग में नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने 8 मैच में 15 बैटर्स को पवेलियन भेजा। इस दौरान 33 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट स्कोर रहा।

मौसम और पिच रिपोर्ट गुवाहाटी में शुक्रवार को तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की संभावना भी है। ह्यूमिडिटी 94% तक रहने की उम्मीद है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में विमेंस ने एकमात्र मैच खेला है जो इसी वर्ल्ड कप का पहला मैच था। इस मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 59 रन से हराया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड विमेंस- एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, एम्मा लैम्ब, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डैनी व्याट-हॉज, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल।

साउथ अफ्रीका विमेंस- तजमिन ब्रिट्स, लौरा वूलवार्ट (कप्तान), नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, मारिजैन कैप, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply