- Hindi News
- Sports
- Mirabai Chanu; World Weightlifting Championships 2025 | Silver Medal
ओस्लो18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मीराबाई चानू ने 2020 टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
नॉर्वे के फोर्डे में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 48kg कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया है। मीराबाई ने कुल 199kg (84 किग्रा स्नैच + 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किया।
स्नैच में वह 87kg के दो प्रयासों में असफल रहीं। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने शानदार वापसी की और अपने तीनों प्रयास (109 किग्रा, 112 किग्रा और 115 किग्रा) आसानी से पूरे किए। खास बात यह है कि मीराबाई ने आखिरी बार 115kg का वजन 2021 टोक्यो ओलिंपिक में उठाया था, जहां उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।

मीरा बाई चानू मेडल जीतने के बाद अपने कोचिंग स्टाफ के साथ।
उत्तर कोरिया की रि सोंग गुम चैंपियन बनीं प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल उत्तर कोरिया की रि सोंग गुम के नाम रहा। उन्होंने 213kg (91 किग्रा स्नैच + 122 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए। उनके अंतिम दो प्रयास 120kg और 122kg वेट उठाया। इस मुकाबले का ब्रॉन्ज मेडल थाईलैंड की थनयाथोन सुक्चारो ने जीता। उन्होंने 198 किग्रा (88 + 110kg) वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

बायें से पहले तीसरे स्थान पर रहने वाली थाईलैंड की थनयाथोन सुक्चारो, दूसरे स्थान पर रहने वाली मीराबाई चानू और पहले स्थान पर रहने वाली रि सोंग सुम।
चानू का वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरा मेडल मीराबाई का वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरा मेडल है। 2017 में वह वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं और 2022 में भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
49kg कैटेगरी से 48kg में शिफ्ट हुई हैं चानू 31 साल की चानू पहले 49 किलो वर्ग में वेटलिफ्टिंग करती थी। हालांकि, 2024 के पेरिस ओलिंपिक में 49 किलो वर्ग हटा दिया गया, जिस वजह से उन्हें 48 किलो वर्ग में शिफ्ट होना पड़ा।

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में एक महीने पहले गोल्ड जीता था भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 25 अगस्त को अहमदाबाद में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत था। उन्होंने 48kg वेट कैटेगरी में 193 KG वेट उठाया था। स्नैच में उनकी बेस्ट लिफ्ट 84 KG की रही, वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 109 KG वजन उठाया था।
चानू पेरिस ओलिंपिक के बाद पहली बार किसी इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उतरी थीं। 2020 टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट चानू पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने से चूक गई थीं। तब वे चौथे स्थान पर रही थीं।
पर्सनल बेस्ट से अभी काफी दूर हैं चानू चानू अभी अपने पर्सनल बेस्ट से काफी दूर हैं। स्नैच में उनका पर्सनल बेस्ट 88kg और क्लीन एंड जर्क में 119kg है। इस तरह उनका कंबाइंड पर्सनल बेस्ट 207kg है। मीरा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 199kg वेट उठाकर पेरिस ओलिंपिक की बराबरी की। वहीं, टोक्यो ओलिंपिक में उन्होंने 202kg वेट उठाया था।
——————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
मोहम्मद सिराज का रोनाल्डो सेलिब्रेशन:बुमराह की दो यॉर्कर पर दो बोल्ड; जुरेल का लेग-साइड डाइविंग कैच, IND Vs WI मोमेंट्स

अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही वेस्टइंडीज की टीम 162 रन ही बना सकी। पूरी खबर