एशिया कप के 17वें संस्करण (Asia Cup 2025) में आज भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला है, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका है. वह अपने 150 टी20 अंतर्राष्ट्रीय छक्कों को पूरा करने की दहलीज पर खड़े हैं. अभी तक दुनिया में सिर्फ 4 ही बल्लेबाज ऐसा कर पाए हैं.
भारत ने इससे पहले यूएई को 9 विकेट से करारी शिकत दी थी, पाकिस्तान ने भी ओमान पर बड़ी जीत दर्ज की. अब इस संस्करण का पहला रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. सूर्यकुमार यादव टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं, उनसे आगे रोहित शर्मा हैं.
3 हिट दूर हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव के नाम अभी 84 मैचों की 80 पारियों में 2605 रन हैं, इसमें उन्होंने 147 छक्के जड़े हैं. वह 3 छक्के और लगाते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अपने करियर की 151 पारियों में 205 छक्के लगाए.
35 वर्षीय सूर्यकुमार के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 80 पारियों में 2605 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 167.30 का है. इस फॉर्मेट में वह 4 शतक लगा चुके हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- रोहित शर्मा (भारत)- 205
- मुहम्मद वसीम (यूएई)- 180
- मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 173
- जोस बटलर (इंग्लैंड)- 170
- निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)- 149
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
साहिबज्यादा फरहान, सइम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), फखर जमन, सलमान अली आगा (कप्तान), हस्सन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (टी20)
टी20 में भारत और पाकिस्तान 13 बार आमने सामने हुई है. पहली बार जब दोनों टी20 में भिड़ी थी तब नतीजा बॉल आउट से निकला था, जिसमें भारत जीत गया था. इसके बाद भारत ने 9 बार और पाकिस्तान को हराया जबकि सिर्फ 3 बार पाकिस्तान टीम भारतीय टीम को हरा पाई है.