Bangladesh beat Afghanistan by 4 wickets in the first T20I | पहले टी-20 में बांग्लादेश अफगानिस्तान से 4 विकेट से जीता: ओपनर्स परवेज -तंजीद के बीच 109 रन की साझेदारी; सीरीज में 1-0 से आगे

Bangladesh beat Afghanistan by 4 wickets in the first T20I | पहले टी-20 में बांग्लादेश अफगानिस्तान से 4 विकेट से जीता: ओपनर्स परवेज -तंजीद के बीच 109 रन की साझेदारी; सीरीज में 1-0 से आगे


ढाका20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार वापसी करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाए थे, जिसे बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में 8 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया।

ओपनर्स परवेज हसन इमॉन और तंजीद हसन की शानदार फिफ्टियों ने मजबूत शुरुआत दी, लेकिन अफगान कप्तान राशिद खान की घातक गेंदबाजी ने मैच को रोमांचक बना दिया। आखिर में नुरुल हसन और रिशाद हुसैन की नाबाद साझेदारी ने बांग्लादेश को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। मैच की खासबात यह रही कि 109 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद बांग्‍लादेश की टीम ने 118 रन तक पहुंचते-पहुंचते छह विकेट गंवा दिए थे।

अफगानिस्तान की पारी: पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन पावरप्ले (पहले 6 ओवर) में ही तीन विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद को पहले ही ओवर में तीन चौके लगे, जिससे स्कोरबोर्ड पर दबाव बना। लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने जल्दी संभल लिया। स्पिनर नासुम अहमद ने तीसरे ओवर में ओपनर इब्राहिम जदरान को बोल्ड कर पवेलियन लौटाया। तंजीद हसन ने चौथे ओवर में सेदीकुल्लाह अतल को स्लिप में परवेज इमॉन के हाथों कैच करवाया। छठे ओवर में दारविश रसूली रन आउट हो गए।

पावरप्ले खत्म होने के बाद भी अफगानिस्तान को राहत न मिली। रिशाद हुसैन ने अपनी पहली ओवर में विकेटकीपर मोहम्मद इशाक को डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट कराया। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कुछ हद तक संभाला। विकेटकीपर बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज ने उन्‍होंने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए। अंतिम ओवरों में मोहम्‍मद नबी ने जमकर बल्‍लेबाजी की और 25 गेंदों पर 38 रन बना कर अफगानिस्तान का स्कोर 151/9 तक पहुंचाया।

रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए।

रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए।

बांग्लादेश की पारी: ओपनर्स का धमाल लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान तंजिद हसन अहमद और परवेज हुसैन ने बांग्‍लादेश को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी बनाई। इस दौरान दोनों बैटर्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। तमीम ने 37 गेंदों पर 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन छक्‍के और इतने ही चौके जड़े।परवेज ने 37 गेंदों पर 54 रन बनाएं। उन्‍होंने 145 की स्‍ट्राइकरेट से खेलते हुए अपनी पारी में तीन छक्‍के और चार चौके लगाए।

बांग्‍लादेश ने 10 रन के अंदर गंवाए 6 विकेट 109 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद बांग्‍लादेश की पारी लड़खड़ा गई। 118 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने अपने छह विकेट गंवा दिए। ऐसा लगा मानों बांग्‍लादेश ने यह मैच गंवा दिया है। इसके बाद नूरुल हसन और रिशाद हुसैन ने मोर्चा संभाला। नूरुल ने 13 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए। इसी तर्ज पर रिशाद के बैट से नाबाद 9 गेंदों पर 14 रन आए। दोनों ने बांग्‍लादेश की जीत पक्‍की की।

राशिद खान ने 4 विकेट लिए।

राशिद खान ने 4 विकेट लिए।

______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मोहम्मद सिराज का रोनाल्डो सेलिब्रेशन:बुमराह की दो यॉर्कर पर दो बोल्ड; जुरेल का लेग-साइड डाइविंग कैच, IND Vs WI मोमेंट्स

अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही वेस्टइंडीज की टीम 162 रन ही बना सकी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply