टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन, जानिए

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन, जानिए


T20I Record: टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए लगातार रन बनाना आसान काम नहीं होता. छोटे फॉर्मेट में तेज रन बनाना और टीम को जीत दिलाना बड़ी चुनौती होती है, लेकिन भारतीय टीम के कुछ बल्लेबाजों ने इस चुनौती को शानदार तरीके से निभाया है. यहां जानते हैं भारत के टॉप-5 बल्लेबाज, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा – 4231 रन

पूर्व कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 2007 से 2024 तक खेले 159 मैचों में उन्होंने 4231 रन बनाए. इस दौरान उनका हाई स्कोर नाबाद 121 रहा. रोहित ने 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 140.89 रहा, जो बताता है कि उन्होंने कितनी तेजी से रन बनाए. 383 चौके और 205 छक्के उनके लंबे करियर की ताकत को दिखाते हैं.

विराट कोहली – 4188 रन

‘किंग कोहली’ भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 2010 से 2024 तक खेले 125 मैचों में उन्होंने 137.04 के स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए हैं. कोहली का औसत 48.69 रहा, जो साबित करता है कि वे इस फॉर्मेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन का है. टी20I में उनके नाम 1 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं. 369 चौके और 124 छक्कों के साथ उन्होंने भारत के लिए कई अहम पारियां खेली हैं.

सूर्यकुमार यादव – 2605 रन

‘स्काई’ यानी सूर्यकुमार यादव मौजूदा भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं. 2021 से 2025 तक खेले 84 मैचों में उन्होंने 2605 रन बनाए है. उनका स्ट्राइक रेट 167.30 है, जो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है. उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं. आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले सूर्या ने इस फॉर्मेट में 237 चौके और 147 छक्के लगाए हैं.

केएल राहुल – 2265 रन

स्टाइलिश ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 2016 से 2022 के बीच 72 मैच खेले और 2265 रन बनाए. उनका हाई स्कोर नाबाद 110 रहा. इस दौरान राहुल ने 2 शतक और 22 अर्धशतक जड़े. उनका औसत 37.75 और स्ट्राइक रेट 139.12 का रहा.

हार्दिक पंड्या – 1812 रन

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 2016 से 2025 तक 115 मैचों में 1812 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. इस दौरान हार्दिक का स्ट्राइक रेट 141.67 और हाई स्कोर नाबाद 71 रन का रहा. बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हार्दिक टीम के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं. 



Source link

Leave a Reply